आज हम बात करेंगे कि आप अपनी समग्र id से जमीन खसरा कैसे लिंक करें स्टेप बाय स्टेप 2024 Samagra Khasra Link MP Kisan Land EKYC 2024 समग्र आईडी को अपनी जमीन के खसरे से कैसे लिंक कर सकते हैं और यह बहुत महत्त्वपूर्ण कार्य है अगर आप यह नहीं कराएंगे तो हो सकता है कि आपको जो योजनाओं का फायदा मिल रहा है जैसे कि किसान सम्मान निधि है किसान कल्याण योजना का जो फायदा मिल रहा है वह बंद हो सकता है तो आपको यह कराना बहुत जरूरी है
में आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि कैसे आप अपनी जमीन के खसरे को अपने समग्र आईडी से लिंक कर सकते हैं
समग्र id से जमीन खसरा कैसे लिंक करें स्टेप बाय स्टेप 2024 Samagra Khasra Link MP Kisan Land EKYC 2024
इसके लिए आपको सबसे पहले आ जाना है
samagra.gov.in जो कि मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा मिशन का ऑफिशियल पोर्टल है यहां पर जब आप आ जाएंगे तो आपको एक ऑप्शन यहां पर देखिए मिलता है दाहिनी तरफ ई केवाईसी करें इस पर आपको क्लिक कर देना है
जब इस पर आप क्लिक करेंगे तो आपसे यह समग्र सदस्य आईडी पूछेगा तो जो नौ अंकों का समग्र सदस्य आईडी है कैप्चा कोड फिर वो फिल करना है 9 अंको का सदस्य आईडी कैप्चा कोड फिल करना है
और खोजे बटन पर क्लिक कर देना है अब देखिए ओटीपी जो पंजीकृत मोबाइल नंबर है उस पर भेज दिया गया है तो जो ओटीपी आया है वह ओटीपी आपको दर्ज करने की आवश्यकता है इसके बाद सुरक्षित बटन पर आपको क्लिक कर देना है
यहां पर आप देखेंगे अब आपके सामने समग्र के अनुसार जानकारी आ जाती है
वह मैंने सुरक्षा की दृष्टि से हाइड करके रखा है यहां पर समग्र आईडी नाम जेंडर और पूरा पता जो हितग्राही है उसका दिखेगा साथ ही साथ यहां पर एक ऑप्शन आ रहा है क्या आपके पास मध्य प्रदेश में भूमि है तो आपको यहां पर नहीं पर क्लिक नहीं करना है
अगर भूमि आपके पास पास है और आप अपने खसरे को जोड़ना चाहते हैं समग्र आईडी से तो यहां पर आपको करना क्या है यह हां पे क्लिक कर देना है
इस हां पे जैसे आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने देखिए आपसे यह पूछेगा कि भैया आपका जिला कौन सा है जिला आप यहां पे चूज कर दीजिए आपसे पूछेगा तहसील कौन सा है तहसील आप यहां पर चूज कर दीजिए आपसे फिर यहां पर पूछेगा कि गांव कौन सा है जहां पे आप की भूमि है तो यहां पर आपको सेलेक्ट करना है जो भी आपका गांव आता है तो यहां से भैया देखिए यहां पर पूरी लिस्ट गांव की दी है तो आप यहां से जो भी आपका गांव लगता है वह आप यहां पर सिलेक्ट कर लेंगे तो हमारा गांव कहां है भाई आपका जो भी किसान आपके पास आया है वह आप यहां पर उसको देख लेंगे और वह गांव का नाम सेलेक्ट आपको करना है अब देखिए इस तरीके से मैंने सेलेक्ट कर लिया है सर्वे नंबर अब यहां पर खोजे बटन पर क्लिक करेंगे
यह देखिए नाम आ गया है बस यहां पर टिक करना है टिक करने के बाद आपको नीचे आना है अगर आपकी कोई अन्य भूमि भी है और उसे अगर आप जोड़ना चाहते हैं तो अन्य भूमि जोड़े पर क्लिक करके उसको जोड़ सकते हैं
वरना आगे बढ़े पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं अब यहां पर हितग्राही का आपको क्या डालना है आधार कार्ड नंबर हितग्राही का आधार नंबर आपको यहां पर डालना है फिंगरप्रिंट या ओटीपी की मदद से आपको यहां पे वेरीफाई करना है तो चलिए हम आधार नंबर डाल के वेरीफाई करते हैं
यहां पे आपके आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल में ओटीपी आ जाएगा उस ओटीपी को यहां पर दर्ज करना है और दर्ज करने के बाद स्वीकार करें बटन पे क्लिक कर देना है अब यहां पे आप देखिए सबसे महत्त्वपूर्ण अब यहां पे हम आ जाते हैं यहां पे आप जब देखेंगे तो यहां पर आपका समग्र के हिसाब से पूरी जानकारी
दिखेगी और यहां पर आधार कार्ड में जानकारी अगर मिलान होगा तो यहां पर सब सही होगा अगर मिलान नहीं हो रहा है समग्र में कुछ और नाम है आधार में कुछ और है तो आप यहां पे टिक आप कर दीजिए कि मैं अपना नाम जन्म तिथि एवं जेंडर को समग्र के समग्र में आधार के अनुसार प्रवर्तित करना चाहती हूं तो आपका जो आधार कार्ड में है ना वही आपका समग्र आईडी में भी हो जाएगा और बस आपको यहां पर क्लिक कर देना है ग्राम पंचायत वार्ड को अनुरोध भेजें इतना आप करेंगे तो आपके सामने सक्सेसफुली का मैसेज आ जाएगा तो आप यह देख रहे हैं
इस तरीके से आपको प्रोसेस करना है कि आपको अपनी खसरा को कैसे समग्र आईडी से लिंक करना है
आशा करते हैं कि आप घर बैठे भी यह कार्य कर सकते हैं या फिर कहीं भी ऑनलाइन जाकर भी आप करवा सकते हैं