दोस्तों आज के आर्टिकल में बात करेंगे मुख्यमंत्री Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 के बारे में की राजश्री योजना क्या है और उसके बारे में सभी जानकारी दोस्तों इस योजना के तहत आपके बेटियों को यानी की जब आपके घर में लड़की जन्म लेती है तो उनको लगभग ₹50000 तक की लाभ उनको दिया जाता है दोस्तों बात कर लेते हैं मुख्यमंत्री राजश्री योजना का सबसे पहले उद्देश्य के बारे में की इस योजना को चालू क्यों किया गया है दोस्तों बालिकाओं के ललन पालन शिक्षक स्वास्थ्य के मामले में होने वाले करण और लिंग भेद को रोकने के लिए Mukhyamantri Rajshri Yojana को चालू किया गया
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 राजश्री योजना कब शुरू हुई
दोस्तों आपको बता दीजिए राजस्थान सरकार द्वारा 2017 में Mukhyamantri Rajshri Yojana का शुभारंभ किया था राजस्थान सरकार का इस योजना को लॉन्च करने का मकसद यही था कि राजस्थान में रहने वाली लड़कियों को अच्छा स्वास्थ्य मिले और उसे उसके प्रति अच्छा बर्ताव किया जाए दोस्तों इस योजना का लाभ 1 जून 2016 के बाद जन्म वाली सभी लड़कियों को इसका लाभ मिलेगा दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा बालिका को ₹5000 का आर्थिक सहायता दी जाएगी और Mukhyamantri Rajshri Yojana द्वारा लड़की के शिक्षक के लिए भी अलग-अलग कक्ष में प्रवेश लेने पर आर्थिक सहायता दी जाएगी
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य
दोस्तों इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि राजस्थान सरकार द्वारा लड़कियों की सहाय की जाए और लड़कियों को जन्म दर बताया जा सके और उसका बेहतर शिक्षण और बेहतर स्वास्थ्य बनाने के उद्देश्य इस योजना राजस्थान सरकार को शुरू करनी पड़ी दोस्तों आज भी हमारे भारत में लड़कियों के प्रति बहुत ही गंदी सोच रखते हैं और उसे बेचारी लड़की को जन्म लेने से पहले ही उसकी हत्या कर देते हैं राजस्थान में रहने वाले नागरिक ऐसा ना करें इसीलिए राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया ताकि लड़की के माता-पिता को आर्थिक रूप से सहायता मिले
#मुख्यमंत्री_राजश्री_योजना का लाभ उठाएं औऱ इस योजना के बारे में सबको अवगत करवाएं।#AshokGehlotPrideOfRajasthan #AshokGehlot #rajasthan pic.twitter.com/J2zXp3CknA
— Kishan Saini Maroth (@Kishansaini0607) February 20, 2022
मुख्यमंत्री राजश्री योजना Details
योजना का नाम | मुख्यमंत्री राज्यश्री योजना |
किसने शुरू की | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान में रहने वाले सभी नागरिक |
उद्देश्य | बालिका के प्रति अच्छी सोच विकसित करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://wcd.rajasthan.gov.in/ |
साल | 2023 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
राज्य | राजस्थान |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता
जब दोस्तों बालिका की माता बालिका को जन्म देती है तब बालिका के माता-पिता को 2500 रुपए की सहायता दी जाएगी वह सहायता जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाती है इस इस ₹2500 बालिका के माता को स्वास्थ्य विभाग यानी सरकारी हॉस्पिटल में डिलीवरी के वक्त दिए जाने वाली किस्त है
राजश्री योजना की पहली किस्त
दोस्तों राजेश्री योजना की पहली किस्त जब बालिका एक साल की होती है तब बालिका के खाते में ₹2500 राजस्थान सरकार के द्वारा जमा किए जाते हैं
दोस्तों बालिका जब भी किसी भी सरकारी स्कूल में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेती है तब इस राज्यश्री योजना की दूसरी किस्त ₹4000 राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी
राजश्री योजना की तीसरी किस्त
इसके बाद दोस्तों बालिका किसी भी सरकारी स्कूल में बालिका जब दसवीं कक्षा में प्रवेश करती है तब राजस्थान सरकार द्वारा राजश्री योजना की तीसरी किस्त ₹11000 बालिका के अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे
और दोस्तों बालिका जब 12वीं कक्षा में प्रवेश लेती है तब बालिका को राजस्थान सरकार द्वारा ₹25000 का अनुदान दिया जाएगा ताकि बालिका को आगे पढ़ने में सहायता हो सके
सीएम राजश्री योजना के लाभ
लाभ प्रदान करने का समय | लाभ की राशि |
जन्म के समय | ₹ 2500 |
1 वर्ष के टीकाकरण पर | ₹ 2500 |
पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर | ₹ 4000 |
छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर | ₹ 5000 |
दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर | ₹ 11000 |
12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर | ₹ 25000 |
राजश्री योजना की पात्रता
दोस्तों राजस्थान की इस राज्यश्री योजना की पात्रता के बारे में बात करें तो पहले का 1 जून 2016 से पहले जन्मी हो उसी को इस योजना का लाभ मिल सकता है और इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिका के पास आधार कार्ड होना और भामाशाह कार्ड होना जरूरी है
इस योजना के तहत पहली किस्त आधार कार्ड के जरिए पास कर दी जाएगी लेकिन दूसरी किस्त के वक्त भामाशाह कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है
इस योजना केवल राजस्थान के नागरिकों के लिए ही उपलब्ध है इसीलिए आवेदक करता राजस्थान का नागरिक होना अनिवार्य है
और इस योजना का लाभ बालिका को तब प्रदान किया जाएगा की बालिका पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक केवल सरकारी स्कूल में ही अभ्यास करें यदि पालिका प्राइवेट स्कूल में अभ्यास करती है तो इस योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता
Mukhyamantri Rajshri Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज
माता पिता का आधार कार्ड
माता पिता का भामाशाह कार्ड
बालिका का आधार कार्ड
बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
ममता कार्ड
विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र
दो संतानों संबंधित स्व घोषणा पत्र
12वीं कक्षा की अंक तालिका
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म
Official Website | Here |
Rajshree Yojana Form PDF Guidelines link | Here |
Shubh Laxmi Yojana Form PDF Link | Here |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म | Here |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना pdf | Here |
Bhagyalakshmi Yojana Karnataka 2024 details online application form documents required
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 राजश्री योजना में अपना नाम कैसे देखें
अगर आपने भी राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन किया है, तो कहीं ना कहीं आपके मन में भी यह सवाल आता होगा की राजश्री योजना में अपना नाम कैसे देखें तो दोस्तों आप आप नीचे बताए गए सभी चरणों को पूरी तरह से फॉलो करें ताकि आप भी आसानी से राजेश्री योजना में अपना नाम देख सके
प्रथम चरण: Rajasthan Rajshri Yojana 2024 नाम देखने के लिए पहले अपने मोबाइल पर Google Chrome ब्राउजर पर जाना होगा।मैं Chrome ब्राउजर पर सर्च सर्च करना है- Shaladarpan, Rajasthan
ऊपर दिखाई दे रहे इमेज के अनुसार, यहां पर “Shaladarpan” पर क्लिक करना होगा।
चरण 2 Shaladarpan के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको स्क्रोल डाउन करके नीचे जाना होगा. इमेज के अनुसार, नीचे जाकर तीर के सामने “RAJSHREE” पर क्लिक करना होगा।
तीसरा चरण: RAJSHREE PORTAL पर जाएँ।
यहां पर RAJSHREE INCHARGE/DEO OFFICE (ELE) स्कूल में से एक चुनना है. फिर स्कूल कोड, कर्मचारी आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड भरकर “LOGIN” बटन पर क्लिक करना है।
तीसरा चरण: विद्यार्थी फार्म पर क्लिक करें।
LOGIN पर क्लिक करते ही डेक्स बोर्ड खुल जाएगा. यहाँ आपको “विद्यार्थी फार्म” पर क्लिक करना होगा। आप क्लिक करते ही योग्य बालिकाओं की सूची दिखाई देगी. यहाँ, आपको कक्षा में लड़कियों की संख्या पर क्लिक करना होगा।
पांचवां चरण: Rajshri Yojana Me अपनी नाम कैसे देखें?
कुल योग्य लड़कियों पर क्लिक करके आप बालिका का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, कक्षा, जन्मतिथि, आवेदन का स्टेटस और अन्य जानकारी देखेंगे. आप अपना नाम या बेटी का नाम देख सकते हैं।
अगर एप्लीकेशन स्टेटस Approved दिखाता है, तो इसका अर्थ है कि आपकी बेटी भी मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ उठा सकती है। आप बताए गए चरणों को फॉलो करके घर बैठे अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं.