Bihar सरकार देगी 75% तक अनुदान Electric Charger Subsidy Yojana 2024 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन Subsidy kaise le आवेदन शुरू Bihar सरकार की तरफ से एक नई योजना की शुरुआत की गई है सरकार की तरफ से चार्जिंग स्टेशन बनवाने के लिए आप लोग को प्रोत्साहन राशि यहां पे दिया जा रहा है यानी कि अगर आप जो है कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप जो है इलेक्ट्रिक वाहन का जो चार्जिंग स्टेशन है वहां पे खोल सकते हैं और इसके लिए सरकार आप लोग को ₹10 लाख तक का जो अनुदान राशि है वो यहां पे देने वाली है जिस तरीके का आप लोग जो चार्जिंग स्टेशन यहां पे खोलना चाहते हैं उस हिसाब से आप लोग को जो अनुदान राशि है वहां पे मिलने वाला है तो अगर आप जो कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जो बहुत ही बेहतरीन मौका होने वाला है क्योंकि 70 से 75 पर आप लोग का जो पैसा है वो सरकार आप लोग यहां पे प्रोवाइड करवा रही है
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन योजना क्या है
इस योजना के बारे में पूरा जानकारी देने वाला हूं कि किस तरीके से आप लोग को आवेदन करना होगा किस तरीके से आप लोग को यहां पे लाभ मिलने वाला है दोस्तों आप लोग का जो इलेक्ट्रिक यहां पे गाड़ी होता है जैसे कि आप लोग का फोर व्हीलर हो गया टू व्हीलर हो गया जो अभी आप लोग का चार्जिंग होके चलता है तो उसमें जो है अलग-अलग जगह पे जो चार्जिंग स्टेशन यहां पे बनाया जा रहा है आप किसी भी जिले से आते हैं तो ऐसे में आप जो है इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और आप लोग जो है चार्जिंग एस्टेशन यहां पे खोल सकते हैं और उस पे सरकार आप लोगों को अनुदान राशि यहां पे देने वाली है चार्जिंग स्टेशन सेम उसी तरीके से होता है जिस तरीके से आप लोग का पेट्रोल पंप होता है सेम उसी प्रकार का जो है आप लोग का चार्जिंग स्टेशन वाला जो बिजनेस है वो यहां पे काम करने वाला है
Electric Charger Subsidy Yojana ऑफिशियल जो नोटिफिकेशन
ऑफिशियल जो नोटिफिकेशन है वो यहां पे सरकार की तरफ से जारी किया गया है तो वो नोटिफिकेशन मैं आप लोग को दिखाता हूं और किस तरीके से आप लोग को लाभ मिलेगा वो सारी जानकारी मैं आप लोग को यहां पे दे देता हूं तो जरूर देखिएगा तो नीचे आप लोग को जो है एक नोटिफिकेशन देख सकते हैं जिससे आपको जानकारी मिल पाएगा और जो भी ये चार्जिंग स्टेशन खोलना चाहते हैं उनको जो है मदद मिल पाएगा चलिए
हम आप लोग को जो है इसइलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं और यह जो सरकार आप लोग को अनुदान राशि दे रही है उसके बारे में भी आपको जानकारी देते हैं तो यहां पे देखिए दोस्तों मेरे पास जो है ऑफिशियल नोटिफिकेशन पड़ा हुआ है जो कि परिवहन विभाग के तरफ से यहां पे जारी किया गया है और यहां पे देखिए जानकारी दिया गया राज्य में लगाएं इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन सरकार देगी प्रोत्साहन राशि यानी कि सरकार के तरफ से जो है राज्य में आप लोग का जो है इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनवाने के लिए यहां पे जो है प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है तो ऐसे में अगर आप जो है बिजनेस शुरू करना चाहते हैं कुछ भी आप जो बिजनेस लगाना चाहते हैं तो आप जो है इसमें पैसा खर्च कीजिए कुछ पैसा आप लोगों को सरकार भी दे देगी और आप जो अपना बिजनेस है उसको आप पे शुरू कर सकते हैं देखिए यहां पे जानकारी दिया गया कि बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत राज्य में निजी अर्ध सार्वजनिक एवं सार्वजनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए आवेदन यानी कि यहां पे क्या है कि आप लोग जो है खुद का यहां पे खोल सकते हैं या फिर जो है आप अर्ध सरकारी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन यहां पे खोल सकते हैं आप जिस भी तरीके का यहां पे खोलना चाहे आप यहां पे खोल सकते हैं कोई
भी दिक्कत यहां पे नहीं है यहां पे देखिए आप लोग का जो है जानकारी दिया गया
कोटि | चार्जर का प्रकार | प्रोत्साहन राशी |
कोटि -1 | एसी चार्जर (3 Guns) धीमा/ मध्यम चार्जर (प्रथम 600 चार्जर के लिए | उपकरण क्रय – 75 % , अधिष्ठापन -10 हजार रूपये अधिकतम अनुदान – 50 हजार रूपये |
कोटि -2 | एसी चार्जर (2 Guns) तेज चार्जर (प्रथम 300 चार्जर के लिए) | उपकरण क्रय-75% , अधिष्ठापन -25 हजार रूपये अधिकतम अनुदान-1.50 लाभ रुपये |
कोटि -3 | डीसी चार्जर (2 Guns) धीमा/मध्यम चार्जर (प्रथम 300 चार्जर के लिए) | उपकरण क्रय- 75% , अधिष्ठापन -25 हजार रूपये अधिकतम अनुदान -1.50 लाख रूपये |
कोटि -4 | सीसीएस / CHAdeMO चार्जर (2 Guns) तेज चार्जर (प्रथम 60 चार्जर के लिए) | उपकरण क्रय -50% , अधिष्ठापन -1 लाख रूपये अधिकतम अनुदान-10 लाख रुपये |
बिहार इलेक्ट्रिक चार्जर सब्सिडी योजना 2024 आवेदन की पात्रता
कि आवेदन की पात्रता और यहां पे आप लोग का बताया है कि निम्न कोटि के अनुसार मिलेगी प्रोत्साहन राशि सबसे पहले मैं आप लोगों को बता देता हूं कि कौन-कौन लोग यहां पे आवेदन कर सकते हैं इसकी पात्रता क्या होगी तो यहां पे देखिए आवेदन की पात्रता यहां पे बताई गई है और यहां पे आप लोग का बताएगा कि निजी चार्जिंग स्टेशन यहां पे रहने वाला है यानी कि अगर आप जो है खुद का एक जो है अपना खोलना चाहते हैं तो उसके लिए क्या-क्या आप लोग का जरूरी है तो सभी आवासीय भवनों के स्वामी आवासीय कल्याण संघसहकारी गृह निर्माण समितियां जिनके पास न्यूनतम पांच कार स्पेस के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो
यानी कि वैसे लोग खोल सकते हैं जिनके पास की खुद का घर हो जैसे कि मान लीजिए आप लोग का जो घर है वो रोड पर यहां पे पड़ता है और ऐसे में जो है आपके पास जो है पांच कार पार्किंग का स्पेस है तो आप जो है अपने घर में ही यहां पे चार्जर लगा सकते हैं और वहां पे भी आप लोग को जो है अनुदान राशि दिया जाएगा या फिर जो है आवासीय कल्याण संघ है यानी कि कोई यहां पे मान लीजिए सोसाइटी है तो वो भी जो है यह काम कर सकते है वो भी अपना जो यहां पे चार्जिंग स्टेशन है वहां पे खोल सकती है
तो ये जो निजी चार्जिंग स्टेशन हो जाएगा यानी कि खुद का आप लोग का यहां पे चार्जिंग स्टेशन होगा और उससे जो भी आप लोग का इनकम होगा वो आप यहां पे कर सकते हैं उसके बाद यहां पे जानकारी दिया गया कि कम से कम जो है एक भारत इलेक्ट्रिक वाहन एसी चार्जर तीन गन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी यानी कि कम से कम जो है तीन जो आप लोग का चार्जर होता है वो आप लोग वहां पे लगाना होगा और उसके लिए आप लोग को वहां पे जो प्रोत्साहन राशि है वो वहां पे मिलने वाला है
बाद यहां पे अर्ध सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन तो ऐसे में जानकारी दिया गया कि सभी गैर आवासीय भवनों के स्वामी यानी कि जहां पे कोई भी आवास नहीं है जो बिजनेस वाला यहां पे रोड पे मार्केट होता है उस तरीके का अगर मार्केट है आपके पास तो ऐसे में आप यहां पे जो है लगवा सकते हैं बस पांच कार का जो है
पार्किंग होना चाहिए और पांच बाइक का जो है पार्किंग स्पेस आपके पास होना चाहिए और न्यूनतम एक भारत इलेक्ट्रिक वाहन एसी चार्जर तीन गन स्थापित करने के लिए आप लोग को प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा यानी कि कम से कम आप लोग को तीन चार्जर यहां पे लगाना होगा और उसके लिए आप लोग को यहां पे जो है पैसा दिया जाएगा उसके बाद यहां पे सार्वजनिक EV Charging Stations यानी कि जो हैपूरी तरीके से सार्वजनिक रहेगा कोई भी आए कोई भी उपयोग कर सकते हैं
तो ये जो है निजी संचालक भी यहां पे खोल सकते हैं यानी कि जो पेट्रोल पंप होता है वहां पे आप जो है जा सकते हैं अपना गाड़ी लगा सकते हैं अपना जो है वाश रूम जा सकते हैं तो उस तरीके का यहां पे सार्वजनिक अगर आप खोलना चाहते हैं तो यहां पे निजी संचालक भी खोल सकते हैं निगम बोर्ड है तो वो भी यहां पे खोल सकते हैं तो इसके लिए जो है व्यवसायिक उपयोग के लिए सरकारी भूमि एवं निजी भूमि पर स्थापित कर सकते हैं यानी कि खुद का जमीन है बहुत सारा तो वहां पे आप जो है इसको लगा सकते हैं
Bihar Electric Charger Subsidy Yojana लाभ
अब बात करते हैं कि कितना-कितना आप लोग को लाभ मिलेगा तो यहां पे देखिए आप लोग का जानकारी दिया गया सबसे पहले यहां पे चार्जर का प्रकार यानी कि किस प्रकार का आप लोग जो चार्जर है उसको यहां पे लगाना चाहते हैं सबसे पहले यहां पे जो है कोटी वन जो है एसी चार्जर तीन गन धीमा माध्यम चार्जर आप यहां पे लगाना चाहते हैं तो ऐसे में जो है आप प्रथम कोटी में आइएगा और इसमें जो है आप लोग को 75 पर जो है जितना भी आप लोग का उपकरण क्रय होगा तो उसके लिए जो है उपकरण क्रय करने के लिए यानी कि जो भी आप लोग का चार्जर है उसको खरीदने के लिए आप लोग यहां पे जो है 75 % पर अनुदान दिया जाएगा
और अधि स्थापन के लिए यानी कि आप लोग का जो है EV Charging Stations बिजनेस शुरू करने के लिए आप लोग को जो है ₹1000000 दिया जाएगा और अधिकतम जो मैक्सिमम आप लोग को अनुदान मिलेगा वो ₹5000000 यहां पे मिलने वाला है यानी कि जो भी आप लोग यहां पे सामान खरीदिए उसमें 75 पर सरकार आप लोग को पैसा दे देगी और यहां पे जो अधिष्ठापन के लिए पैसा लगेगा उसमें जो है 100000 यहां पे सरकार देगी और मैक्सिमम जो ये दोनों पैसा मिलाकर आप लोगों को मिलेगा वो ₹5000000 यहां पे मिलने वाला है
फिर कोटी टू यानी कि दूसरा में आप लोगों को कितना लाभ मिलने वाला है तो इसमें एसी चार्जर दो गन के लिए अगर आप यहां पे लगाना चाहते हैं तेज चार्जर तो इसके लिए जो है आप लोग का 75 पर यहां पे जो है क्रय मूल दिया जाएगा जो भी आप लोग का सामान रहेगा अधिष्ठापन के लिए ₹2500000 तक यहां पे जो लाभ है वो सरकार यहां पे देने वाली है उसके बाद यहां पे कोटी तीन में आप लोग का जो है दो गन धीमा चार्जर मध्यम चार्जर आप यहां पे लगाना चाहते हैं डीसी चार्जर तो इसमें जो है 75 पर उपकरण का जो क्रय है जो आप लोग का सेम मिलता है उसी तरीके से मिलने वाला है
और इसमें भी आप लोग का जो ₹ लाख तक यहां पे जो लाभ है वो यहां पे मिलने वाला है उसके बाद मान लीजिए कि सीसीएस अगर आप यहां पे लगाना चाहते हैं दो गण वाला यहां पे जो चार्जर है वो आप लगाना चाहते हैं तो उपकरण क्रय का जो आप लोग का 50 पर होगा वो यहां पे सरकार देगी अधिष्ठापन के लिए ₹1 लाख यहां पे मिलने वाला है टोटल जो है ₹10 लाख तक का पे जो अनुदान है वो आप लोग को यहां पे मिलने वाला है
यानी कि ₹10 लाख सरकार देगी और बाकी ऊपर में जो भी खर्च आता है वो पैसा आप लोग को खुद यहां पे लगाना होगा तो इस बात का आप लोग को यहां पे ध्यान रखना है कि इसमें जो है कुछ ना कुछ पैसा आप लोग को भी लगाना होगा तभी आप जो है इसको शुरू कर सकते हैं
यहां पे देखिए आप लोग का जानकारी दिया गया है कि प्रोत्साहन राशि मात्र उन व्यक्तियों एवं इकाइयों को दी जाएगी जिन्होंने बिहार सरकार की किसी अन्य योजना के अंतर्गत जो है चार्जिंग स्टेशन के लिए अनुदान का लाभ नहीं लिया है यानी कि किसी अन्य योजना के अंतर्गत आप लोगों को लाभ नहीं मिला है तभी आप यहां पे लगा सकते हैं और प्रोत्साहन केवल उन्हीं चार्जर को दे होगा जो भारत ईवी चार्जर बीवीसी के तहत यहां पे जो है अपना लगाते हैं उन्हीं को यहां पे लाभ मिलने वाला है
और सभी प्रकार का जो चार्जिंग स्टेशन है उसके लिए जो प्रोत्साहन राशि है वो तीन वर्षों के लिए आप लोग यहां पे दिया जाएगा यानी कि कम से कम जो 3 साल आप लोग यहां पे चलाना होगा इस बात का आप लोग को यहां पे ध्यान रखना है तो इस तरीके से आप लोग यहां पे जो प्रोत्साहन राशि है वो यहां पे मिलने वाला है और ये जो योजना है वो आप लोग यहां पे शुरू किया गया है तो यहां पे जो छोटा से लेके बड़ा तरीके का आप लोग का जो यहां पे चार्जिंग स्टेशन है वो बनाने के लिए पैसा दिया जा रहा है अगर मान लीजिए कि कोई मार्केट आपका जो यहां पे रोड पर है तो वहां पे भी आप जो है चार्जिंग एस्टेशन लगा सकते हैं या फिर मान लीजिए कि आप लोग का जो घर है वो रोड के किनारे है
तो भी आप यहां पे लगा सकते हैं या फिर आपके पास जो खुद से बड़ा सा जमीन है आप जो पेट्रोल पंप जैसा यहां पे खोलना चाहते हैं तो वो भी आप यहां पे कर सकते हैं उसके लिए भी आप लोग को यहां पे लाभ मिलने वाला है मैक्सिमम ₹10 लाख तक का यहां पे जो लाभ है वो सरकार दे रही है इस बात का आप लोग को यहां पे ध्यान रखना है अब बात करते हैं कि इसका जो आवेदन है वो किस तरीके से होने वाला है
Bihar Electric Charger Subsidy Yojana बिहार इलेक्ट्रिक चार्जर सब्सिडी योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया
तो आवेदन के लिए यहां पे देखिए आप लोग का जानकारी दिया गया है यहां पे नीचे आप आइएगा तो जानकारी दिया हुआ है आप लोग का जो आवेदन है वो यहां पे ऑफलाइन आवेदन परिवहन विभाग विश्व सरैया भवन द्वितीय तल्ला बेली रोड पटना में जमा कर सकते हैं यानी कि इसका जो आवेदन है वो आप लोग यहां पे ऑफलाइन होने वाला है ऑनलाइन आवेदन नहीं होगा आपको पटना का यहां पे जो परिवहन विभाग का ऑफिस है वहां पे जाकर आपको जो आवेदन है उसको हां पे जमा करना है और फॉर्म भी आप लोग को वहीं पे मिल जाएगा और अगर आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन है उसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम उससे भी डाउनलोड करके पढ़ सकते हैंतो इस तरीके से आप लोग यहां पे जो है चार्जिंग स्टेशन खोल सकते हैं मैंने आप लोग को यहां पे जानकारी दे दिया है आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा