बिहार मिट्टी जाँच केंद्र खोलने के लिए सरकार देगी पैसा आवेदन शुरू सुनहरा मौका Bihar soil testing lab 2024 बिहार कृषि विभाग की तरफ से आप सभी के लिए एक बहुत ही सुनारा मौका यहां पे निकल के आ रहा है बिहार कृषि विभाग की तरफ से अलग-अलग जिलों में जो है आप लोग का मिट्टी जांच केंद्र यहां पे खोला जा रहा है यानी कि अगर आप जो है अपने ग्राम स्तर पे यानी कि अपने गांव में ही जो है मिट्टी जांच केंद्र खोलना चाहते हैं तो आप लोग जो है इसके लिए आवेदन कर सकते हैं सरकार आप लोग को जो है इसके लिए पैसा भी देगी और साथ में जितना भी आप लोग का प्रक्रिया होता है वो सारा कुछ आप लोग का सरकार यहां पे करके देगी किस तरीके से आप लोग को मिट्टी जांच केंद्र यहां पे खोलना है किस तरीके से आप लोग को आवेदन करना है सब कुछ मैं आप लोग को यहां पे बताने वाला हूं
अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय पे जो है आप लोग का मिट्टी जांच केंद्र के लिए जो है आवेदन लिया जाता है तो अभी कुछ जिलों में आप लोग का जो आवेदन है वहां पे चल रहा है सबसे पहले दोस्तों यहां पे देखिए मेरे पास जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन पड़ा हुआ है और ये जो आप लोग का पे मिटटी जांच केंद्र खोला जा रहा है यहां पे देखिए कुछ इस तरीके से आप लोग का जानकारी दिया गया है
बिहार मिट्टी जाँच केंद्र उद्देश्य
उद्देश्य सबसे पहले मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार एवं किसानों की आय में वृद्धि के लिए जो है ये आप लोग का मिट्टी जांच केंद्र यहां पे खोला जा रहा है ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार का सिर्जन यहां पे किया जा रहा है यानी कि ग्रामीण जो युवा हैं वो यहां पे रोजगार कर पाएंगे इसके माध्यम से मृदा परीक्षण में लगने वाले समय को कम करना यानी कि जो आप लोग हां पे मिट्टी जांच में टाइम लगता है वो कम करने के लिए आप लोग कहां पे मिनी लैब यहां पे खोला जा रहा है साथ में किसानों को उनके द्वार पर मिट्टी जांच की सुविधा उपलब्ध करवाना यह जो है इसका उद्देश्य यहां पे रहने वाला है
बिहार मिट्टी जाँच केंद्र कौन-कौन लोग यहां पे आवेदन कर सकते
कौन-कौन लोग यहां पे आवेदन कर सकते हैं तो यहां पे आप लोगों को जानकारी दिया गया है कि एग्री क्लिनिक एग्री बिजनेस सेंटर कृषि उद्यमी भूतपूर्व सैनिक स्वयं सहायता समूह कृषि उत्पादन यानी कि एफपीओ कृषि उत्पादन कंपनी फार्मर जॉइंट्स ग्रुप कृषि सहकारी समिति पैक्स खुदरा उत्पादन विक्रेता स्कूल या कॉलेज यहां पे लाभु हो सकते हैं
यानी कि अगर आप जो है इनमें से कोई भी है तो आप यहां पे आवेदन कर सकते हैं मान लीजिए कि आप जो है फार्मर जॉइंट्स ग्रुप यानी कि मान लीजिए कि कुछ किसान मिलकर खोलना चाहते हैं तो वो भी आप यहां पे कर सकते हैं साथ में अगर आप पैक्स हैं तो भी आप यहां पे खोल सकते हैं खुदरा अगर आप यहां पे विक्रेता है तो वो लोग भी यहां पे आवेदन कर सकते हैं
यानी कि लगभग सभी लोग यहां पे आवेदन कर सकते हैं फिर यहां पे आप लोगों का बताया गया कि आवेदक कम से कम जो द्वितीय श्रेणी यानी कि सेकंड डिवीजन विज्ञान विषय यानी कि साइंस से आप लोग जो है यहां पे मैट्रिक उत्तीर्ण होने चाहिए तब आप यहां पे आवेदन कर सकते हैं और कंप्यूटर का आप लोग का ज्ञान होना चाहिए तब आप यहां पे आवेदन कर पाइए आवेदक के पास जो है ग्राम स्तरीय जो है
मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए स्वयं का निजी भवन यानी कि खुद का आप लोग का घर होना चाहिए या फिर जो है आप लीज पर घर ले सकते हैं भाड़े पर यहां पे घर ले सकते हैं और उसमें जो है आप मिट्टी जांच केंद्र यहां पे चलाइए यहां पे जानकारी दिया गया कि आवेदक युवा उद्यमी होना चाहिए जिसकी आयु जो है विज्ञापन के वर्ष 1 जनवरी 18 वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिएतब आप यहां पे आवेदन कर सकते हैं इस बात का आप लोग वहां पे ध्यान रखना है
Bihar Soil Testing Lab Government Scheme Important Documents
शैक्षणिक योग्यता एवं कंप्यूटर की जानकारी संबधित प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
आधार कार्ड
बैंक पासबुक की छायाप्रति
किरायानाम (अगर भवन किराये पर लिया हो तो)
भवन होने के साक्ष्य की प्रति ( यदि निजी भवन हो तो)
यदि संस्था या ग्रुप के नाम से आवेदन दिया हो तो इसका प्रमाण पत्र
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : Important Dates
Official Notification Issue Date :- 17/01/2024
Start date for apply :-17/01/2024
Last date for apply :- 10 February 2024
Apply Mode :- Offline (Form Download)
बिहार मिट्टी जाँच केंद्र Bihar Soil Testing Lab 2024
कि कृषि विभाग ग्रामीण युवा को रोजगार का सुअवसर यानी कि जो भी ग्रामीण युवा हैं उनके लिए जो रोजगार का आप लोग का अवसर यहां पे दिया जा रहा है है जिसमें कि ग्राम स्तरीय यानी कि गांव में जो है मिट्टी जांच प्रयोगशाला खोलने के लिए आप लोग को यहां पे मौका दिया जा रहा है क्या योग्यता होने वाला है कौन-कौन से लोग यहां पे आवेदन करेंगे वो सब कुछ बताएंगे लेकिन उससे पहले मैं आप लोग को दिखाता हूं कि अभी जो है किन-किन जिलों में आप लोग का मिट्टी जांच केंद्र के लिए आवेदन लिया जा रहा है तो उसके लिए आपको करना क्या है
आवेदन किस तरीके से करना है तो जितना भी डॉक्यूमेंट रहेगा उसको लेकर जो है आपके जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय जो रहेगा वहां पर जाकर आप लोग को जमा करना है आवेदन कब तक होगा तो 10 फरवरी 2024 तक आप लोग यहां पे आवेदन कीजिएगा और जिला कृषि पदाधिकारी नबादा में जाकर जो आप यहां पे आवेदन है उसको यहां पे जमा कीजिएगा तो ये जो अभी आप लोग का आवेदन लिया जा रहा है वो नवादा जिले की तरफ से यहां पे निकाला गया है तो नवादा में आप लोग यहां पे फॉर्म भरना होगा
फॉर्म डाउनलोड का ऑप्शन है क्लिकर पे आप क्लिक कीजिएगा तो कुछ इस तरीके से आप लोग का जो फॉर्म है वहां पे डाउनलोड हो जाएगा और यहां से आप जो है फॉर्म प्रिंट कर लीजिएगा और इसको भरकर जो है नवादा जिले के जो यहां पे कृषि पदाधिकारी का जो कार्यालय है वहां पर जाकर आप लोग को जमा कर देना है तो इस तरीके से मिट्टी जांच के अंदर यहां पे खोला जा रहा है मैंने आप लोग को यहां पे जानकारी दे दिया है