Atal Pension Yojana in Hindi 2024 APY Scheme Full Details ₹ 5000 Pension Per Month कैसे मिल सकता फ़ायदा
Atal Pension Yojana in Hindi 2024 APY Scheme Full Details ₹ 5000 Pension Per Month कैसे मिल सकता फ़ायदा सरकार द्वारा इस स्कीम में अभी से पैसे लगाकर अपने बुढ़ापे में रेगुलर मंथली पेंशन से मौज मनाई आज की यह सरकारी स्कीम अन ऑर्गेनाइज सेक्टर के लोग जो 18 से 40 के बीच के हैं उनको ध्यान में रखकर बनाई गई है इस स्कीम के जरिए आपको 60 साल का होने पर हर महीने 1000 2000 3000 4000 5000 तक की पेंशन मिल सकती है कितनी पेंशन मिलेगी वो आपके अभी की कंट्रीब्यूशन पर भी डिपेंड करता है और तो और इस स्कीम में कोई भी इंडियन सिटीजन अप्लाई कर सकता है
Atal Pension Yojana in Hindi
अटल पेंशन योजना सरकार यह स्कीम आजकल की यूथ की ओल्ड एज सिक्योर करने के लिए लाई है आजकल न्यूक्लियर फैमिली का ट्रेंड जिस तरह से चल रहा है और जिस तरह से अब नौकरियों से पेंशन फैसिलिटी हट गई है इससे लिए लिए हम तो यही आपको सजेस्ट करेंगे कि आपको भी अपनी ओल्ड एज की तैयारी अभी से कर लेनी चाहिए चलिए अब जानते हैं हैं
इस योजना के बेनिफिट्स पहला है गारंटीड मिनिमम पेंशन अमाउंट यानी कि इस स्कीम में आपको गारंटीड पेंशन मिलेगी अब चाहे वो 1000 की हो 2000 3000 4000 या जितनी भी दूसरा ये कि गारंटीड मिनिमम पेंशन अमाउंट टू द स्पाउस यानी कि पेंशन लेने वाले इंसान की अगर डेथ भी हो जाए तो उतनी ही पेंशन सरकार द्वारा उनके स्पाउस को दे दी जाएगी
तीसरा है रिटर्न ऑफ द पेंशन वेल्थ टू द नॉमिनी ऑफ द सब्सक्राइबर यानी जब दोनों की मतलब पेंशनर और उसके स्पाउस की भी डेथ हो जाती है तो पैसा उसके नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा और जिस तरह से आपको एनपीएस में टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं ना उसी तरह से इसमें भी मिलते हैं इसमें वॉलंटरी एग्जिट भी आप कर सकते हैं अगर आप 60 साल से पहले अपने पैसे निकालना चाहते हैं और इस स्कीम में से अपना नाम कटवाना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं
Govt Loan Aadhar Se Kaise Le मिलेगा बिना गारंटी मांगे 10 लाख तक का लोन Loan Yojana Apply Online 2024
आपने जितने पैसे अभी तक कंट्रीब्यूट किए हैं वो सब आपको दे दिए जाएंगे वैसे भगवान ना करें ऐसा हो पर तब भी हम सारे एस्पेक्ट्स ध्यान में रखकर आपको यह जानकारी भी दे देते हैं कि अगर सब्सक्राइबर की यानी जिसने पेंशन में अप्लाई किया है उसकी 60 साल से पहले ही डेथ हो जाती है तो उसके स्पाउस के पास दो ऑप्शन होंगे या तो उसका स्पाउस वो अकाउंट कंटिन्यू करवा सकता है या तो वह स्पाउस ये अकाउंट बंद करवा सकता है और उसको सारा पैसा जितना अभी तक जमा हुआ है वह दे दिया जाएगा
एक और सवाल आ जाता है कि अगर स्पाउस का भी पहले से ही एपी वाई अकाउंट हो तो तो भी स्पाउस का उनके पार्टनर के नाम से अकाउंट कंटिन्यू कर दिया जाएगा मतलब अब स्पाउस के दो अकाउंट होंगे
Atal Pension Yojana in Hindi एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
चलिए अब जानते हैं इसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है इसमें 18 से 40 साल के बीच के लोग अप्लाई कर सकते हैं जो अनऑथराइज्ड बिट बेसिस पर मंथली क्वार्टरली या हाफ ईयरली बेसिस पर पैसे काट लिए जाएंगे और उनके एवाई अकाउंट में डाल दिए जाएंगे केवाईसी डॉक्यूमेंट भी आपके सेविंग्स बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस अकाउंट से ले लिया जाएगा आपको कितने पैसे कितने साल जमा करने पर कितने रुपए की पेंशन मिलेगी वह जाने के लिए आप नीचे गए दिए गए टेबल पर देख सकते हैं
अगर आप 18 साल की उम्र में जॉइन कर रहे हैं तो आपको मंथली 42 से ₹110 तो पे करने ही होंगे 1000 से 5000 तक की पेंशन पाने के लिए अगर आप मंथली कंट्रीब्यूशन में थोड़ा डिले करेंगे तो आपके पैसे भी काटे जाएंगे पर वह बहुत ही कम अमाउंट होगा जैसे अगर आप ₹100 का मंथली कंट्रीब्यूशन करते हैं और उसमें डिले करते हैं तो आप पर ₹1 का फाइन लगेगा 100 से 500 का कंट्रीब्यूशन करते हैं पर उसमें डिले हो जाता है तो आप पर ₹ 2 का मंथली फाइन लगेगा 500 से 1000 के बीच का कंट्रीब्यूशन करते हैं और अगर उसमें भी डिले होता है तो आप पर ₹5 का पेनल्टी लगेगा
और 1000 से ऊपर का कंट्रीब्यूशन करते हैं और उसमें डिले हो जाता है तो आप पर ₹10 की पेनल्टी लगेगी तो यह थी अटल पेंशन योजना अगर आपका अभी भी कोई सवाल रह गया हो तो आप इनकी हेल्पलाइन नंबर 180016 पर कॉल कर सकते हैं आप आसानी से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं