क्या है APAAR ID Card फायदे और नुकसान कैसे करे अप्लाई वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी

क्या है APAAR ID Card फायदे और नुकसान कैसे करे अप्लाई वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी

क्या है APAAR ID Card, फायदे और नुकसान कैसे करे अप्लाई वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी अभी जो है केंद्र सरकार के जो शिक्षा मंत्रालय है उसके द्वारा जो है अपार आईडी कार्ड जो है बनाने की बात चल रही है तो आखिर अपार आईडी क्या है इसको हम कैसे बनवा सकते हैं इससे हमें क्या फायदे होंगे क्या नुकसान होंगे इसके बारे में जानकारी हम अपार आईडी से जुड़ी जो है सभी जानकारी आपको उपलब्ध कराने जा रहे हैं कि आखिर अपार आईडी क्या है इसे कौन बनवा सकता है कैसे बनवा सकता है इससे फायदे क्या होंगे और नुकसान क्या होंगे

Join Groups
Join WhatsApp group Join Now
Join Telegram group Join Now

APAAR ID Card Kya Hai ?

हम आपको बता दें कि केंद्रीय जो शिक्षा मंत्रालय है यानी कि जो है सभी जो है राज्य में लागू होगा ऐसा नहीं है कि बिहार में ही लागू होगा मतलब कि केंद्र सरकार का जो है स्कीम है तो पूरे राज्य में लागू होगा अब इसमें होगा क्या कि वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी यहां पे बनाए जाएंगे जिसके माध्यम से जितने भी छात्र-छात्राएं हैं मतलब कि जो पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हैं उनका जो है डेटाबेस तैयार किया जाएगा जो कि डिजिटल फॉर्म में तैयार होगा जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आपके पास आधार कार्ड होता है तो आधार कार्ड में आपका जो है प्रश्न इंफॉर्मेशन रहता है जैसे कि आपका एड्रेस रहता है आपका नाम फोटो रहता है मोबाइल नंबर रहता है उस तरह से आपका जो आपार आईडी कार्ड बनेगा उसमें आपने जो भी क्वालिफिकेशन लिया हुआ है आपने जो भी पढ़ाई किया हुआ है उसकी सभी जानकारी उसमें रहे इसके साथ ही साथ स्कॉलरशिप हो गया किसी प्रकार का कोई आपका अचीवमेंट है अवार्ड वगैरह वगैरह व सभी
जानकारी जो उसमें डिजिटल फॉर्म में रखे जाएंगे ठीक है समझ में आ गया जिस तरह से आपका डीज लॉकर होता है जिसमें आपकी जितनी भी डॉक्यूमेंट होती है डिजिटल फॉर्म में रखे जाते हैं उस तरह से जो है आपार आईडी में आपका जो भी क्वालिफिकेशन है उसकी जानकारी यहां पर रखी जाएगी

APAAR ID Card फायदे और नुकसान

बन जाने के बाद डिजिटल फॉर्म में जो है सारा डॉक्यूमेंट आपका रहेगा जिसको आप आसानी से खुद भी देख सकते हैं और साथ ही साथ कहीं इसको मतलब किसी भी जगह पर लगता है तो उसको आपार आईडी कार्ड के माध्यम से आप उसको वैलिड करवा सकते हैं जिस तरह से आधार कार्ड को वैलिड करवाते हैं वेरीफाई करवाते हैं कि चलिए भाई आधार कार्ड है तो मेरे पास मेरा यह नाम है मैं यहां से हूं वो जानकारी वहां पे कोई भी जो गवर्नमेंट एजेंसी होती है या फिर गवर्नमेंट से ऑथराइज जो भी जगह होता है वहां पे वेरीफाई कर लिया जाता है तो इस तरह से आपका जो क्वालिफिकेशन की जानकारी है अपर आईडी कार्ड से वेरीफाई कर ली जाएगी तो कहीं ना कहीं बहुत ही बढ़िया है

आईडी कार्ड बनता है तो उसमें काफी सारे डाटा रहेगा जैसे कि मान लीजिए उनका नाम रहेगा फादर का नाम रहे गा उनका पूरा क्वालिफिकेशन की जानकारी रहेगी मतलब जो भी अकडम केयर में उन्होंने परसेंटेज लाया हुआ है जो भी उन्होने अचीवमेंट अचीवमेंट किया हुआ है व सभी जानकारी उसमें रहेगा तो लीक होने का चांस मतलब ज्यादा रहेगा मान लीजिए अगर कोई हैकर वगैरह वगैरह लीक करता है डाटा को तो काफी यहां पे समस्या होगा अब इसको लेकर काफी सारे पेरेंट ने जो है इस पे मतलब अपना जो है आवाज भी उठाया है कि ऐसा नहीं होगा मतलब नहीं हो तो सही रहेगा लेकिन हम आपको बता दें कि देखिए केंद्र सरकार ने साफ-साफ कह दिया है

Paytm Axis Bank News बचा पाएगा Paytm को Axis Bank कैसे मिलेगा फायदा ग्राहकों को

जो शिक्षा मंत्रालय है कि आपको को आपसे सहमति ली जाएगी अगर आप सहमत होते हैं तभी जो है आपका आपार आईडी कार्ड में आपके बच्चे का जो जानकारी है उसको जोड़ा जाएगा तो हो सकता है कि जो भी पेरेंट है उनसे सहमति यानी कि स्कूल के माध्यम से सहमति लिया जाएगा कि क्या आप अपने बच्चे का पार आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं अगर आप सहमत होंगे तभी बनेगा ठीक है इसमें देखिए डाटा गवर्नमेंट के पास रहेगा तो कोई लीक होने का चांस नहीं है लेकिन हां इन फ्यूचर मान लीजिए हैकर वगैरह वगैरह से अगर लीक होता है तो काफी समस्या होगा क्योंकि डाटा बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट होता है बच्चे का भी डाटा इंपोर्टेंट होता है

कहीं ना कहीं मेरे हिसाब सही है गलत तो इसको नहीं कह सकते हैं इससे नुकसान तो आपको कुछ नहीं होगा है लेकिन फायदे ही फायदे हैं

अपार आईडी कौन बना सकता है

एजुकेशन से जितने भी आपका जो भी आपका अचीव मेंट है उसकी सभी जानकारी जो है आपार आईडी कार्ड में रखे जाएंगे अब आपार आईडी कार्ड केवल जो है जो पढ़ने वाले बच्चे हैं उनका ही बनेगा व क्लास वन से लेकर कितने तक भी पढ़ाई कर रहे हैं उससे मतलब नहीं है उनका जो है आपार आईडी कार्ड जारी किया जाएगा

अपार आईडी कार्ड बनेगा कैसे

अपार आईडी कार्ड बनेगा कैसे देखिए अपार आईडी कार्ड का जो योजना है अभी जो है पूरी तरह से लागू नहीं हुआ है ये जो है काम चल रहा है और बहुत सारे जो प्राइवेट स्कूल है या फिर गवर्नमेंट स्कूल है सभी स्टूडेंट का जो है डाटा यहां पे कलेक्ट किया जाएगा उससे पहले जो है आधार सत्यापन किया जाएगा आधार सत्यापन के बाद ही जो डाटा है उसको वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी में रखे जाएंगे अपार आईडी कार्ड में जो है यूनिक नंबर भी आपको मिलेगा जिस तरह से आधार कार्ड में आपका यूनिक नंबर होता है उस नंबर से ही सारे काम हो पाएंगे

अपार आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन

अपरा आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको ACADEMIC BANK OF CREDITS Ministry of Education, Government of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा

यहां पर एक QR कोड दिखाई देगा; इसे स्कैन करना होगा।
स्कैन करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें आपको अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
जानकारी देने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा और जानकारी को एक बार फिर से पढ़ना होगा।
अंत में, रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

APAAR ID Consent Form डाउनलोड कैसे करें

आपको नीचे अपार आईडी कंसेंट फॉर्म डाउनलोड करने का सीधा लिंक प्रदान कर रहे हैं। आप इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment