CM Mohan Yadav ने MP के लिए किया नया एलान संबल योजना इनको मिलेगा फायदा 11450 महीना एमपी में लाडली बहनों को तो तोहफा मिल रहा है और एमपी में लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं को बड़ी सहायता मिल रही है एमपी सरकार से लेकिन अब एमपी के मजदूरों के लिए लाड़ली बहना की तरह कर दिया गया बड़ा ऐलान
सीएम मोहन यादव के इस ऐलान के बाद एमपी में मजदूरी करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा बहनों को तो फायदा मिल रहा है लेकिन क्या फायदा मिलेगा और मोहन के ऐलान के बाद सीएम मोहन यादव के इस ऐलान के बाद क्या जो है मदद मिलेगी एमपी के मजदूरों को वह मैं आपको बता दे ता हूं
विद्या संबल योजना लेटेस्ट न्यूज़
सीएम मोहन यादव के इस ऐलान के बाद एमपी में मजदूरी करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा बहनों को तो फायदा मिल रहा है लेकिन क्या फायदा मिलेगा और मोहन के ऐलान के बाद सीएम मोहन यादव के इस ऐलान के बाद क्या जो है मदद मिलेगी एमपी के मजदूरों को वह मैं आपको बता दे ता हूं दरअसल एमपी के मजदूरों को लेकर ग्वालियर पहुंचे ग्वालियर पहुंचकर सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे उन्होंने आ कुशल श्रमिक की जो मजदूरी है वह ₹1 25 से बढ़ाकर 11450 महीना की जाएगी
और अर्ध कुशल जिनकी आधी ट्रेनिंग है उनकी भी मजदूरी बढ़ाई जाएगी खेती हर मजदूर की मजदूरी 96 से बढ़ाकर 9160 महीना की जाएगी क्या कुछ मोहन यादव ने यह तमाम योजनाओं में मोहन यादव ने ऐलान किया है और जो घोषणा की है एमपी के मजदूरों को लेकर व सुनिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हवाई चप्पल वालों को भी नहीं भूल सकते गरीब को भी नहीं भूल सकते सबको लेकर चलने की सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री की सरकार है
और हमारी सरकार है एक बार जोरदार तालिया बजा नरेंद्र मोदी जी के लिए 10 साल से गरीब मजदूरों की जो मजदूरी की दर एक जैसी थी हम उनको बढ़ा करके पहले अकुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी 1625 थी उसे बढ़ाकर हम 11450 करने की घोषणा कर रहे यहीं से अर्ध कुशल की 1764 थी जी उसको बढ़ा कर के 12446 करने की यहीं से घोषणा कर रहे हैं तो सीएम मोहन यादव ने ये बड़ा ऐलान कर दिया एमपी के मजदूरों को लेकर जैसे मैंने बताया लाडली बहनों को प्रतिमाह राशि मिलती है लेकिन अब मजदूरों की एमपी में जो सरकारी रेट जो होता है एक मजदूरी का एक तय किया जाता है
कि इतनी राशि दी जाएगी तो यह राशि अब बढ़ा दी गई है और जबरदस्त तरीके से तीन गुना चार गुना यह राशि अब मजदूरों को बढ़ाई गई है मध्य प्रदेश में मजदूरों के हितों के लिए इसे बड़ा कदम माना जा सकता है इसे एक बड़ा ऐलान भी कह सकते हैं क्योंकि जैसे मैंने आपको बताया चाहे वह अर्ध कुशल मजदूर हो कुशल मजदूर हो या खेत में काम करने वाले मजदूर हो उनकी मजदूरी में सीधा-सीधा भारी बढ़ोतरी की गई है
सीएम ने यह ऐलान किया है पहले भी कई कार्यक्रमों में मोहन यादव यह कह चुके थे कि प्रदेश सरकार को मजदूरों की चिंता है और मजदूरों को लेकर सरकार कुछ सोच रही है तो अब यह ऐलान कर दिया गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि मजदूरों को और कितना फायदा मिलेगा इससे क्योंकि सीधे-सीधे जो मैंने ने कहा आपसे काफी बढ़ोतरी की गई है मजदूरों की राशि को लेकर इस बड़े ऐलान से मजदूरों को फायदा मिलने की बात कही जा रही है