सरकार देगी लाखों रूपये संबल कार्ड योजना 2024 मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल कार्ड कैसे बनवाएं online लाखों रुपए हमारे श्रमिक बंधुओं के खाते में डालने जा रही हैं तो आपको कैसे स्कीम का फायदा मिलेगा क्या-क्या फायदा इसके हैं किस स्थिति में फायदा मिलता है और कैसे आप यह कार्ड अगर आपका नहीं बना है तो कैसे आप बनवाए यह सारी डिटेल आज की सिंगल आर्टिकल में आपको मिलने वाली है
आज मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल 2.0 योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को 678 करोड़ रुपए की सहायता राशि का अंतरण करेंगे ग्वालियर से तो अब आपको कैसे फायदा मिलेगा तो आप सबसे पहले यह जान लीजिए कि अगर आपका संबल कार्ड बना है तो आपको किन किन स्कीम्स का फायदा मिलता है और क्या फायदा मिलता है
संबल कार्ड योजना के फायदे
तो मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना में हर गरीब को एक सुरक्षा कवच मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दिया जाता है और इस योजना के तहत अगर जो भी असंगठित श्रमिक है जिसका संबल कार्ड बना है भगवान ना करें अगर उसकी दुर्घटना से मृत्यु होती है तो उसके परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता मिलती है
अगर सामान्य मृत्यु होती है तो ₹ 2 लाख की अनुग्रह सहायता उसको मिलती है स्थाई दिव्यांगता पर लाख मिलते हैं और आंशिक स्थाई अपंगता पर 1 लाख की अनुग्रह सहायता दी जाती है इसके साथ-साथ श्रमिक मजदूरों के अंतिम संस्कार के लिए भी 5000 की राशि दी जाती है ताकि उनका बड़े सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो सके साथ ही साथ महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए ₹1000 दिया जाता है
मिलेगे 12 हजार रूपये फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 Free Shauchalay Registration 2024
तो यह भी आपको फायदा मिलता है साथ ही श्रमिक बच्चों के जो श्रमिक के बच्चे हैं उनको निशुल्क शिक्षा भी इस स्कीम के भीतर मिलती है तो अब आपका कार्ड बना है तो आपको इसका
फायदा मिल सकेगा है
संबल कार्ड कैसे बनवाएं online
ना और अगर आपका कार्ड नहीं बना तो क्या करना है आपको आपको आना है https://sambal.mp.gov.in/इस पर हमने पहले भी वीडियो बना दिए हैं अगर आप नए हैं तो आपने नहीं देखा होगा आप जरूर देखना व मैं आई बटन में आपको देने वाला हूं इस पोर्टल पर आना है यहां पर आप चाहे तो खुद से भी आवेदन कर सकते हैं आवेदन हेतु यहां पे पंजन हेतु आवेदन करें प जैसे क्लिक करेंगे आपको यहां पे समग्र आईडी डाल के अपना पंजन कर लेना है और आपका जब कार्ड बन जाएगा संबल कार्ड तो आप भी इन स्कीम का फायदा लेने के लिए पात्र हो जाएंगे तो कई बार जानकारी के अभाव में हम स्कीम्स का फायदा नहीं ले पाते हैं