Bihar Government 2 Lakh Scheme 2024 ग़रीब परिवारों को मिलेंगे दो-दो लाख लघु उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्द करें अप्लाई बिहार के सभी निवासियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल के आ रही है बिहार सरकार की तरफ से आप सभी के लिए एक नई योजना यहां पे स्वीकृत कर दी गई है लघु उद्यमी योजना जैसा कि आप लोग जानते हैं कि कुछ दिन पहले जो है बिहार सरकार की तरफ से आप लोगों का घोषणा किया गया था कि ₹ 2 लाख आप लोग को जो है बिल्कुल मुफ्त में यहां पे दिया जाएगा अगर आप यहां पे रोजगार करना चाहते हैं
अगर आप एक गरीब परिवार से आते हैं तो ऐसे में आप लोगों को ₹ 2 लाख जो है सरकार यहां पे देने वाली है लेकिन उस समय बहुत सारे लोग बोल रहे थे कि इस योजना को यहां पे चालू नहीं किया जाएगा लेकिन कल जो है इस योजना की स्वीकृति मिल चुकी है
यानी कि यह जो योजना है वो आप लोग हां पे शुरू हो चुका है और इस योजना के बारे में पूरा जानकारी जो है वो भी आप लोग यहां पे जारी कर दिया गया है कि कौन-कौन से लोग यहां पे आवेदन कर सकते हैं किस तरीके से आप लोग को लाभ दिया जाएगा कहां से आप लोग को आवेदन करना होगा सब कुछ आप लोग का डिटेल में आप पे जानकारी दे दिया गया है तो लघु उद्यमी योजना जो है इस योजना का नाम रखा गया है
और इसमें जो है सरकार आप लोग को ₹ 2 लाख देने वाली है बिल्कुल फ्री में लगभग बिहार के 94 लाख जो परिवार हैं उनको यहां पे लाभ मिलने वाला है और इसमें आप किसी भी कैटेगरी से आते हैं आप लोग को वहां पे लाभ दिया जाएगा चाहे आप जनरल से हो एससी एसटी ओबीसी बीसी आप किसी भी कैटेगरी से आते हैं ये ₹2 लाख आप लोगों को सरकार की तरफ से यहां पे मिलने वाला है तो बड़ी खुशखबरी है
लघु उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्द करें अप्लाई
यह जो लघु उद्यमी योजना है वो आप लोग यहां पे स्वीकृत हो चुका है यानी कि अब जो है यह योजना आप लोग का चालू हो जाएगा और इसका जो लाभ है वो लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा इस योजना के बारे में हर एक चीज डिटेल में बताने वाला हूं कि किस तरीके से आप लोग का आवेदन होने वाला है किन-किन लोगों को हां पे लाभ मिलने वाला है और किस प्रकार से जो है पूरा प्रक्रिया होने वाला है सब कुछ आप लोग यहां पे डिटेल में बताने वाला हूं
आप लोग को यहां पे बताते हैं कि किस तरीके से योजना यहां पे लागू की गई है और किस तरीके से आप लोगों को लाभ मिलने वाला है तो सबसे पहले दोस्तों यहां पे देखिए मेरे पास जो है कैबिनेट के तरफ से जो यहां पे स्वीकृति दिया गया है उसका नोटिफिकेशन से पड़ा हुआ है यहां पे देखिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से जो है आप लोग का कैबिनेट का डिसीजन दिया गया है यानी कि कल आप लोग का कैबिनेट का स्वीकृति हुआ है
जिसमें कि CM Udyami 10 लाख के लोन पर 5 लाख सब्सिडी Udyami Yojana Online Apply 2024 Bihar Udyami Yojana New Update की स्वीकृति यहां पे दी गई है
इसका जो नाम है वो लघु उद्यमी योजना यहां पे रहने वाला है तो देखिए यहां पे जो नाम है वो आप लोग का लघु उद्यमी योजना पे आ चुका है और इसके बारे में जानकारी जो है आज के पेपर में भी आप लोग को देखने को मिल जाएगा यहां पे देखिए मैंने जो है आज का पेपर कटिंग यहां पे ओपन कर रखा है और यहां पे भी आप लोगों को जानकारी मिल जाएगा कि बिहार लघु उद्यमी योजना को कैबिनेट की मंजूरी तीन किस्तों में दी जाएगी धनराशि राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा 2 लाख यानी कि इस योजना के अंतर्गत जो गरीब परिवार हैं उनको यहां पे 2 ₹ लाख यहां पे मिलने वाला है
जिसके बारे में कि घोषणा पहले कर दिया गया था लेकिन लोग बोल रहे थे कि इस योजना को शुरू होने में लगभग 2 साल 4 साल यहां पे लग जाएगा लेकिन देखिए बिहार सरकार अभी जो है जल्दी-जल्दी यहां पे काम कर रही है
सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि जाती आधारी गणना के अनुसार राज्य में गरीब परिवारों की संख्या इन परिवारों को एक-एक सदस्यों को रोजगार के लिए 2₹ लाख अनुदान के रूप में दिया जाएगा यानी दोस्तों यहां पे एक बड़ी अपडेट है कि पहले क्या था कि एक परिवार को 2 लाख मिलेगा लेकिन अब यहां पे बताया जा रहा है कि एक-एक सदस्यों क् मान लीजिए कि आपके पिताजी हैं और आपका भी उम्र जो है 18 साल से ऊपर हो चुका है तो ऐसे में आप भी जो है इस योजना का लाभ ले सकते हैं आपके पिताजी जो हैं वो भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं तो ये जो है बड़ी अपडेट है कि हर एक-एक सदस्य को जो यहां पे लाभ है वो यहां पे मिलने वाला है
इस योजना के लिए जो है 18 से 50 आप लोग का जो उम्र सीमा है वो आप लोग यहां पे रखा गया है इसके बीच में अगर आप लोग का एज होता है तभी आप यहां पे आवेदन कर पाइए साथ में यहां पे जानकारी दिया गया है कि लाभा उकों की पारिवारिक आय जो है वो ₹ 6000 मासिक से अधिक नहीं होना चाहिए तब आप यहां पे आवेदन कर सकते हैं और प्रत्येक वर्ष यहां पे ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे यानी कि हर साल इसका ऑनलाइन आवेदन होगा और आवेदन प्राप्त होने पर जो है कंप्यूटराइज इंट्रो से सेलेक्शन किया जाएगा