बिहार की नई योजना शादी पर मिलेगा 5000 रु का लाभ ऐसे करें आवेदन Kanya Vivah Yojana Bihar 2024 Form Kaise Bhare बिहार में कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन की जो प्रक्रिया है शुरू कर दी गई है इस योजना के तहत कैसे आपको बेनिफिट लेना है कौन लोग बेनिफिट ले सकते हैं आवेदन कैसे करना है फॉर्म कैसे डाउनलोड करेंगे कंप्लीट जानकारी मैं अभी आपको बताने जा रहा हूं इसलिए अंत तक जुड़े रहिएगा पूरी जानकारी आपको बताई जाएगी क्योंकि इस योजना के तहत ₹5000 पात्रता फुल फिल करते हैं तो आप जरूर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं तो आइए पूरी जानकारी बताते हैं
अभी आप देख पा रहे होंगे यह ऑफिशियल नोटिफिकेशन बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के द्वारा यह जारी किया गया है समाज कल्याण निर्देशात्मक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी दोनों ही क्षेत्रों के गरीब परिवार की कन्या को विवाह के समय आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है
Kanya Vivah Yojana Bihar 2024 पात्रता
अब इस योजना के तहत जो बेनिफिट दिए जाते हैं वह कैसे दिया जाता है उसके बारे में इन्होंने पूरी जानकारी बताया है जैसे देखिए यहां पर बताया गया है कि योजना का लक्ष्य समूह और इसका पात्रता क्या है समझ लीजिए जैसे कन्या के माता या पिता बिहार के निवासी होने चाहिए
Govt दे रही है सिखने का मौका Free Course from Government Online Free Course with Certificate
इसका बेनिफिट लेने के लिए और आपकी जो शादी हुई होगी वह 22 नवंबर 2007 के पश्चात संपन्न हुआ हो इसका मतलब है कि 22 नवंबर 2007 के बाद जैसे मान लीजिए 2008 में किसी का शादी हुआ किसी का 2009 में हुआ किसी का 10 में हुआ किसी का उसके बाद हुआ तो मतलब 22 नवंबर 2007 से पहले वाले लोगों को नहीं मिलेगा इसके बाद वाले जितने भी लोगों का शादी हुआ है उनको इसका बेनिफिट मिल सकता है
ध्यान यह रखना कि विवाह के समय जो वधु है यानी जो लड़की है उनका जो उम्र था कम से कम 18 साल होना चाहिए
इन बातों को ध्यान रखिएगा बाकी जो लड़का है लड़का का जो जब शादी हुई होगी उस समय उनका उम्र 21 साल होना चाहिए
अब यहां पर बताया गया कि पुनः विवाह का मामला ना हो परंतु पुनः विवाह अधिनियम के अंतर्गत वैध पुनर्विवाह के मामलों में यह अनुदान दे होगा विधवा विवाह को जो अपुन विवाह नहीं माना जाएगा
इन बातों को ध्यान रखिएगा बाकी पांच नंबर पॉइंट में इन्होंने बताया है कि विवाह का का विधिवत निबंधन जो है कराया गया हो दहेज नहीं देने की जो है घोषणा की गई हो तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार लाभ क्या मिलेंगे
इसका बेनिफिट लेने के लिए अब योजना के तहत लाभ क्या मिलेंगे तो समझ लीजिए योजना के तहत आपको ₹5000 डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट आपके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा
Kanya Vivah Yojana Bihar 2024 जरूरी डॉक्यूमेंट
इसका आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना जरूरी है मान लीजिए आपके पास बीपीएल सूची है बीपीएल में नाम है तो भी आपको इसका बेनिफिट मिल सकता है यह इनकम सर्टिफिकेट फिर आपको नहीं लगेगा फिर आपका जो ब्लॉक स्तर से अ जो आपका यह बनता है निवास प्रमाण पत्र वह आपको बनेगा पासपोर्ट भूमि से संबंधित प्रमाण पत्र भी दे सकते हैं अगर निवास प्रमाण पत्र आपके पास नहीं है यह डॉक्यूमेंट भी है तो इसके अलावा बताया गया है कि विवाह निबंधन प्रमाण पत्र शहरी क्षेत्रों के लिए वार्ड पर्षद एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुखिया के द्वारा जो है विवाह निबंधन प्रमाण पत्र आपको बनवाने पड़ेंगे
बिहार की नई योजना शादी पर मिलेगा 5000 रु का लाभ ऐसे करें आवेदन Kanya Vivah Yojana Bihar 2024 Form Kaise Bhare
और यहीं पर आपको फॉर्म डाउनलोड करने का भी लिंक आपको यहां पर मिलता है आप डायरेक्ट इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने इसका जो फॉर्म है वह आपको खुलता है इसी में आपको सारा फॉर्म मिल जाएगा क्योंकि छह पेजों का यह पीडीएफ हमने आपको उपलब्ध कराया है
इन तमाम फॉर्म को भरना होगा जैसे विवाह निबंधन के लिए जो भी फॉर्म है यही फॉर्म है इसी को आपको भरकर अपने जनप्रतिनिधि से आपको इसको साइन मोहर करवाना होता है यह ध्यान रखिएगा यह सब कागजात लेकर जो भी हमने आपको बताया इससे लेकर आप अपने नजदीकी जो भी आरटीपीएस काउंटर है वहां पर जाकर आप आवेदन जमा कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको यहां ऑनलाइन फॉर्म वाला डायरेक्ट लिंक दिया गया है वहां पर जाकर आप पूरा फार्म अच्छी तरह से पढ़ कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
और ऑफलाइन माध्यम से ही आपको आवेदन प्रक्रिया मांगे जाते हैं क्योंकि आप खुद से जो है आवेदन नहीं कर सकते हैं तोआरटीपीएस काउंटर पर जो भी आवेदक ऑपरेटर बैठे होते हैं उनको यह सुविधा दी जाती है कि आपकी सभी कागजात को अपलोड करकर आपकी जो आवेदन है
वह ऑनलाइन कर देते हैं बाकी इसकी जो भी प्रक्रिया है ऑफलाइन है ऑफलाइन कैसे आवेदन करनी है कन्या विवाह योजना फॉर्म pdf download करनी है आपको हमने बता दिया बाकी जो फॉर्म अगर आपको नहीं मिलता है वह फॉर्म आप अपने ब्लॉक के कोई भी नजदीकी दुकान होंगे वहां पर पता करेंगे वह कन्या विवाह योजना फॉर्म pdf आपको वहां भी उपलब्ध करा दी जाएगी वहां से भी यह फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं