PM Vishwakarma Yojana 2024 कैसे करे पीएम विश्वकर्मा ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों पीएम विश्वकर्मा योजना जो कि अब से कुछ समय पहले गवर्नमेंट ने लांच किया था अब इस योजना का जो बेनिफिट है लोगों को मिलना स्टार्ट हो चुका है इस योजना के अंदर अभी भी रजिस्ट्रेशन ओपन है आप अपना जो रजिस्ट्रेशन है वह कर सकते हो इस योजना के अंदर आप सभी को सरकार की तरफ से ₹1500 हज़ार का रामटूल किट के लिए दिए जाते हैं इसी के साथ में जितने दिन भी आपकी ट्रेनिंग चलती है उसके भी आप सभी को पैसे मिलते हैं अभी आप देखोगे कि कई सारी जगहों पर पीएम विश्कर्मा योजना की जो ट्रेनिंग है वो भी चलने लगी है और ट्रेनिंग को कंप्लीट करने के बाद में आपको गवर्नमेंट की तरफ से एकसर्टिफिकेट दिया जाता है
साथ में आप सभी को ₹1 लाख तक का गवर्नमेंट की तरफ से लोन भी दिया जाता है आपको अपना स्टार्टअप करने के लिए एक आपको गवर्नमेंट की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाता है साथ में इस योजना के अंदर जब आप क्वालीफाई हो जाते हो तो आप सभी को 1 डाउनलोड₹ लाख तक का बिना किसी गारंटी के गवर्नमेंट की तरफ से लोन भी दिया जाता है जो कि आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए यूज कर सकते हो
कैसे करे पीएम विश्वकर्मा ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आपको लॉगिन का ऑप्शन
मिलेगा आपको वहां क्लिक करना है
सीएससीएल पे इसका मैं लिंक आपको डायरेक्टर आपको ऑफिशल वेबसाइट पर लॉग इन सीएससी वाले कम ही इसका फॉर्म भर पाएगा आप स्वयं नहीं भर पाएंगे अपना फॉर्म जो भरवाना है आपको सीएससी से जाकर आपको भरना है क्योंकि यहां पहले लॉगिन होता है सीएससी वाला फिर आपका आधार नंबर लिया जाता है तो दोस्तों आपको करना क्या है आधार वेरिफिकेशन अपना यहां आधार नंबर डालना है
अब प्लीज एंटर आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपना वो मोबाइल नंबर डालना है जो भाई आपका आधार कार्ड के साथ जुड़ा हुआ है उसके बाद सेकंड नंबर पर आपको डालना है अपना आधार नंबर उसके बाद आपको वेरिफिकेशन कर देना है आपके जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है उसके पास आपकी ओटीपी चली जाएगी दोस्तों जैसे ही आपका आधार और वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा आपको इसे वेरीफाई कर देना है और वेरीफाई बायोमेट्रिक आप इसे टिक कर करर यहां से कंसर्न देकर आप इसे वेरीफाई बायोमेट्रिक करें तो दोस्तों स्टेप बाय स्टेप हम आपको दिखाएंगे कोई जानकारी छूटेगी नहीं कोई जानकारी आपकी बचेगी नहीं सटीक मिलेगा
और वेरीफाई बायोमेट्रिक पर आपको क्लिक कर देना है हम फिर दोहराते हैं भाई पहले ही बता देते हैं आप स्वयं इसका फॉर्म नहीं भर पाओगे जिसके पास सीएससी आईडी है जो वीएल लीज है वही इसका आवेदन फॉर्म भर पाएंगे आम नागरिक के लिए इसका आवेदन फॉर्म भरने का सुविधा नहीं दिया यानी खुद स्वयं फॉर्म तो आम व्यक्ति का ही भरा जाएगा लेकिन आम नागरिक का आम नागरिक जैसे मैं खुद अप्लाई कर लूं अपना मेरे पास सीएससी है तो कर पाऊंगा आप अपना अप्लाई करवाना सीएससी जाना है तो दोस्तों यहां आपका आधार कार्ड से पूरा डाटा उठ के आ जाएगा यहां आपका फुल नेम फादर नेम डेट ऑफ बर्थ भाई हमने ये हाइड कर रखा है
यहां अपनी जो जाति है आपकी वो सेलेक्ट कर लेना है यहां अपना जेंडर सेलेक्ट कर लेना है यहां मैरिड स्टेटस वो करना है भाई आप मैरिड हो या नहीं हो यहां आपको दिव्यांगजन यदि हो तो यस करें नहीं हो तो नो करें यहां आपको साथियों दिव्यांगजन अगर है तो फिर टाइप बताना पड़ेगा आर यू डूइंग इन बिजनेस इन सेम स्टेट आपको यस नो जो भी है अगर आप जो है उसी राज्य में रह रहे हो उसी राज्य के अंदर अपना काम साथ कर रहे हो तो आपको यस कर देना है वरना नो कर देना है आर यू डूइंग बिजनेस इन सम डिस्ट्रिक्ट यदि आप किसी छोटे जिलों में बिजनेस कर रहे हैं तो आप इसको यस कर सकते हैं तो दोस्तों यहां
सेलेक्ट माइनॉरिटी यानी अगर आप माइनॉरिटी से है तो आप माइनॉरिटी सेलेक्ट कर ले कर सकते हैं दोस्तों इसके नीचे कांटेक्ट आपका डिटेल आएगा आपने जो अभी मोबाइल नंबर दिया वो मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक फिल हो के आ जाएगा आपका आधार नंबर आ जाएगा अधिकतर ये जो डिटेल्स है ये आधार कार्ड से आपकी फैज कर लेता है यहां अपना पैन कार्ड ऑप्शनल है देना चाहो दो पैन कार्ड आपका ऑप्शनल है है भाई आपका मन करे पैन कार्ड दो मन करे आप पैन कार्ड अपना मत दो कोई ये वैकल्पिक है आपके लिए तो साथियों इसमें थोड़ा नीचे आपको आ जाना है यहां अपना नेम यहां अपना रिलेशन या अपना आधार नंबर जो भी अपना टाइप यहां कर देना है
पूरा आपको जिसका भी नाम से वो करना है भाई पूरा अपना जो है इसका जो आपके राशन कार्ड के अंदर डिटेल्स हैं वो सारी आपको यहां ऐड कर देना है एकएक ऐड नाउ ऐड नाउ जितने भी आपके मेंबर हैं ऐड नाउ पर क्लिक करके राशन कार्ड के अंदर जितने मेंबर है आप यहां सबका कर सकते हो बाकी आप ना करो तब भी कोई दिक्कत नहीं है आप सिर्फ अपना अकेले का कर लो वो भी आपके लिए काफी है सेल्फ कर देना भाई रिलेशनशिप में सेल्फ को दिखा देना उसके बाद साथियों सबमिट के बाद यहां आपको नीचे ग्राम पंचायत जो भी आपका है वो देखने को मिलेगा उसके बाद प्रोफेशनल ट्रेड डिटेल्स आपको देखने को मिलेगी सेलेक्ट अपना जो प्रोफेशनल और ड ट्रेड नाम यानी जो भी आप प्रोफेशन करते हो या ट्रेड करते हो उसको आपको सेलेक्ट कर देना है जैसे यहां जो है ये अपना आई हियर बाय डिक्लेयर दैट माय प्रोफेशन इज फैमिली प्रोफेशन आपको यह करके और सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
यहां फिर अगला जो ऑप्शन आपका मिलेगा आपको बैंक की डिटेल अपनी फिल करनी होंगी यहां नेम ऑफ बैंक डालना है यहां आईएफएससी कोड आपको फिल करना है यहां ब्रांच नेम आपको डालना है यहां अपना अकाउंट नंबर आपको फिल करना है यहां आपको कंफर्म अपना अकाउंट नंबर कर देना है इसी खाते में आपका जो है पैसा आएगा
दोस्तों इसको करने के बाद क्रेडिट सपोर्ट अब ये देखो ये योजना का क्या-क्या आपको पैसा दिया जाएगा डू यू वांट टू क्रेडिट सपोर्ट यहां आपको जस करना है भाई अगर आपने ये नो कर दिया ना आपको पैसा नहीं मिलेगा आपको जो है 15000 और 5500 डेली ही मिलेगा आपको जो 000 5500 डेली दिया जाता है मतलब ट्रेनिंग का ₹5000000 इसमें आपको दिया जाता है दोस्तों ₹1 लाख जो है आपके लिए इसमें 5 प्र ब्याज पर आपको 18 महीने के लिए मिलेगा ₹ लाख आपको 5 प्र ब्याज पर जब आप 1 लाख चुका दोगे फिर आपको 30 महीने के लिए मिलेगा तो दोस्तों इसमें साथियों फिर मैं दोहराता हूं जो आपका ट्रेनिंग होगा ट्रेनिंग का जो मैंने पूरा आपको बताया भी है
तो दोस्तों उस तरह का ट्रेनिंग का 500 डेली और 15 000 आपको ट्रेनिंग सर्टिफिकेट पर मिलता है तो दोस्तों इसके बाद आपको यहां अपना एंटर अमाउंट रिक्वायर्ड अप टू र 1 लाख तो आपको यहां अपना अमाउंट जो जितने की जरूरत है आपको यहां टाइप कर देना है अब मिनिमम कम से कम 50000 का तो भाई आपको लेना पड़ेगा 50 से कम का नहीं मिलेगा मैक्सिमम 1 लाख फर्स्ट टाइम है तो दोस्तों यहां अपना अमाउंट फिल करके सेलेक्ट प्रेफर्ड बैंक टू टेक लोन तो आपको यहां से अपनी जो है बैंक प्रेफर कर लेनी है बैंक वो कर लेना है ठीक है
भाई यहां लोन परचेज यू कैन सेलेक्ट मल्टीपल इफ अप्लाई परचेज ऑफ इक्विपमेंट यहां आप वर्किंग कैपिटल और जो भी आप जो है बिजनेस एक्सपेंशन जो भी आप जो है जिसके लिए लेना चाहते हो जिस भी उस उद्देश्य से आप लेना चाहते हो अपने बिजनेस उसके लिए आप उस पर क्लिक कर सकते हो यह तो आपको स्वयं को वो करना पड़ेगा भाई आप केस उद्देश्य से ये लोन लेना चाहते हो भारत सरकार की ऑफिशियल लोन है ऐसा नहीं है किसी उसका नहीं है तो साथियों यहां आपको जो है मंथली ईएमआई अमाउंट इन टोटल मंथली आपको फैमिली इनकम भी यहां शो करना है
आर यू डिजिटली एक्टिव तो यस पर क्लिक करें वरना नो पर करें और उसके बाद सेव एंड नेक्स्ट पर आपको क्लिक कर देना है दोस्तों इसका जो फॉर्म है मैं फिर दोहराता है सीएससी सेंटर वाला ही आपका भर पाएगा आप स्वयं इसका अपना खुद का फॉर्म नहीं भर सकते तो दोस्तों सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपका नया इंटरफेस यहां आपका हमने यूपीआई आईडी लिंकड मोबाइल नंबर ये आपका जो आर यू डिजिटली टिव यस करने के बाद यहां आपसे यूपीआई आईडी मांगेगा आपको जो है यूपीआई आईडी मोबाइल नंबर ऑप्शनल है आप देना चाहो दे दो ना तो मत देना कोई जरूरत यहां की ये है
नहीं आपका ये मैं ऑप्शन आपको दिखा रहा हूं बाकी दिखाने की जरत नहीं है आगे आ जाता है भाई सिकल ट्रेनिंग ये देखो भाई सिकल ट्रेनिंग अगला जो इंटरफेस ल यू आर एलिजिबल फॉर सिकल ट्रेनिंग फॉर बिलो ट्रेनिंग प्रोग्राम पा दिन का आपका सकिल होगा इसका ₹5000000 ये दो दोन ये ट्रेनिंग करने के बाद आपको ये पैसा आपके खाते में मोदी सरकार टूल किट के लिए डालेगी ये तुरंत डालेगा साथ ही साथ साथ आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा दोस्तों ये जो पैसा है ये जो ट्रेनिंग है
आपका ये आपके जिले के अंदर होगी इनकी लिस्ट जारी की जाएगी दे देखिए टोल किट वंस यू आर रजिस्टर्ड एंड सिकल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट यू विल बी गिवन ए ग्रांट ऑफ र 15000 यानी जैसे ही आपकी जो है रजिस्टर जशन कर लोगे ट्रेनिंग आप प्राप्त कर लोगे उसके बाद ₹1500000 आपको तुरंत हम बताने का काम किए जाएंगे आपके जिला स्तर पर इसके ट्रेनिंग सेंटर रहने वाले हैं दोस्तों उसके बाद मार्केटिंग सपोर्ट के यूर बिजनेस एक्सपेंशन आपका जो है पूरा अपने बिजनेस के बारे में भाई आपको आप यहां आपसे पूछेगा भारत सरकार भाई क्या है आपका ऑनवर्ड यूर प्रोडक्ट है या क्वालीफाई सर्टिफिकेशन रिक्वायर्ड है यहां पे ये पूरा जिसका भी आपको जो है
मार्केटिंग सपोर्ट है व जिसमें ही आपके बिजनेस के हिसाब से आप में से इसमें से एक ऑप्शन आपको चूज कर लेना है चूज करने के बाद सेव एंड नेक्स्ट उसके बाद आपका जो डिक्लेरेशन फॉर्म आएगा आपको यस करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट कर दिया जाएगा यहां आपका एप्लीकेशन नंबर आपको दे दिया जाएगा एशन नंबर एक आपको दे दिया जाएगा इस एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से जहां से आपने हाउ टू रजिस्टर लॉगिन वाला ऑप्शन था वहां से आपने अपना वो चेक कर सकते हो एप्लीकेशन का स्टेटस आपका क्या चल रहा है पूरा आपका जो है ये वेरिफिकेशन के लिए चला जाएगा थ्री स्टे स्टेज इसकी वेरिफिकेशन होती है जैसे ही आपका वेरिफिकेशन कंप्लीट होगा आपके लिए जो है भारत सरकार आपको लोन अप्रूव करने का काम करेगी आपको ट्रेनिंग जो है आपकी होगा ट्रेनिंग के मैं आपको पूरा डिटेल इसका दिया जाएगा तो उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी