मिलेगे 12 हजार रूपये फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 Free Shauchalay Registration 2024आपको फ्री शौचालय निर्माण के लिए सरकार की तरफ से पैसा मिलता है उसके लिए आप कैसे आवेदन करेंगे ताकि आपको भी स्वक्ष भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण करने के लिए जो प्रोत्साहन राशि है लगभग 12000 की वह आपको मिल सके तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं कैसे आपको फॉर्म भरना है वह सारी डिटेल आगे मैं आपको देने वाला हूं
Free Shauchalay Registration
इसके लिए आपको आना है इस वेबसाइट पे Swachh Bharat Mission gov.. in एबीएम भी आप सर्च करेंगे तो भी आ जाएगा यह वेबसाइट आपके सामने देखेंगे इस तरीके से ओपन होगा यहां पर आपको सिटीजन कॉर्नर पे आप देखेंगे एशन फॉर फॉर्म फॉर आई एचएच एल यहां पे ये देखिए इस पे आपको क्लिक कर देना है
जब यहां पर आप क्लिक करेंगे तो सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा सिटीजन रजिस्ट्रेशन तो इस सिटीजन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कीजिएगा और क्लिक करने के बाद आपका यहां पर मोबाइल नंबर डालना है मोबाइल नंबर ही आपका लॉग इन आईडी भी होगा यहां पर सिटीजन का नाम लिखना है जेंडर आपको लिखना है एड्रेस आपका जो भी पता है
पूरा वोह लिखना है स्टेट आप यहां पर सेलेक्ट कर लीजिए जिस भी राज्य से आप है वह सेलेक्ट कीजिए कैप्चा कोड फिल कीजिए और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए आपका यूजर आईडी पासवर्ड बन जाएगा लॉगिन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका जो मोबाइल नंबर है वही आपका यूजर आईडी है गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे जो ओटीपी आएगा उसको डाल के कैप्चा कोड फिल करके साइन इन बटन पर क्लिक कर देंगे उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरीके का डैश कोड ओपन हो जाएगा
CM किसान कल्याण योजना का पैसा कैसे चेक करें 2024 MP Kisan Kalyan Yojana Kist Chack
नए आवेदन पे आपको क्लिक कर देना है तो आप देखेंगे लाभार्थी की पात्रता मापदंड गांव में केवल वे परिवार जो बीपीएल एससी एसटी और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति वाले परिवार भूमिहीन मजदूर
सीमांत किसान महिला प्रधान परिवार जिनके पास शौचालय नहीं है उन्हें किसी भी योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए कोई भी लाभ नहीं मिला है पहले से अन्य किसी सरकारी कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालयों के निर्माण के लिए प्रोत्साहन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं
चलिए फॉर्म भरने के लिए आपका जिला राज्य आपको यहां पे ऑटो फिल हो जाएगा जिला आपको यहां पे चुन लेना है इसके बाद ब्लॉक आपको चुनना है ग्राम पंचायत जो भी आपकी हो वो यहां सेलेक्ट कीजिए आपका गांव भी यहां पे आ जाएगा वो सेलेक्ट कर लीजिए निवास का स्थान आपको यहां पे सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद आधार कार्ड आवेदक का नाम आधार कार्ड में जो लिखा हुआ है
वो लिखना है ध्यान रखें ये जिनके नाम से आवेदन कर रहे हैं उनकी जानकारी ही फिल कीजिए यहां पे आधार नंबर आपको फिल करना है और यहां पर टिक करना है कि मैं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों के निर्माण के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए अपना आधार नंबर प्राप्त करने और उसका उपयोग करने के लिए अपनी सहमति देता हूं इसके बाद यह करना है फिर पति पिता का
नाम डालना है जेंडर आपको महिला पुरुष जो भी है वो सेलेक्ट कर लेना है
वर्ग आपको चुनना है भैया एपीएल या गरीबी रेखा के नीचे है वो श्रेणी आपको यहां पे चुन लेनी है जो भी आपकी श्रेणी हो श्रेणी का मतलब है आप किस वर्ग से हैं एसटी एससी फिजिकल हैंडीकैप है यानी दिव्यांग है वो सेलेक्ट करना है यहां पे आधार नंबर मोबाइल नंबर फिल कीजिए यहां पे ईमेल आईडी हो तो ईमेल आईडी भी जरूर दर्ज कीजिए अपना एड्रेस आपको यहां पे सेलेक्ट कर देना है स्टेट लेवल यूनिक बेनिफिसरी आईडी यानी आपकी समग्र आईडी आपको यहां पे दर्ज कर देनी है
और इसके बाद नीचे आना है आपको बैंकिंग डिटेल में जिसके माध्यम से आपको पैसा मिलेगा उसी खाते की जानकारी भरना है सबसे पहले आपको भरना होगा यहां पर आईएफएससी कोड नाउ यर आईएफएससी कोड पर क्लिक करेंगे तो आपका बैंक का डिटेल आ जाएगा यहां पे बैंक आपको सेलेक्ट करना होगा ब्रांच ब्रांच का एड्रेस आपको लिखना होगा ब्रांच का स्टेट यह सारी चीजें जैसे आईएफएससी कोड फिल करेंगे तो आ जाएगा इसके बाद आपको यहां पर अकाउंट नंबर दर्ज करना है
अकाउंट नंबर दर्ज कीजिए और आपकी जो पासबुक है उसका फ्रंट पेज आप यहां पर अपलोड कर दीजिए ध्यान रखें आपको पीडीएफ जेपीजी या पीएनजी में हीअपलोड करना है और 200 केबी से कम का आपका होना चाहिए क्लियर होना चाहिए ताकि कोई भी समस्या ना हो और बस यहा
पर आपको लास्ट में तमाम डिटेल भरने के बाद आपको यहां पर अप्लाई कर देना है अप्लाई होने के बाद आपका आवेदन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा और यह आवेदन आपका जाएगा संबंधित विभाग के पास विभाग के जो संबंधित अधिकारी हैं वह आपका सत्यापन करेंगे और आप अगर इस Free Shauchalay Registration के भीतर पात्र होते हैं तो फिर जो भी राशि है वह आपके खाते में सीधे डल जाएगी और आप उस राशि से शौचालय निर्माण कर सकते हैं