CM किसान कल्याण योजना का पैसा कैसे चेक करें 2024 MP Kisan Kalyan Yojana Kist Chack इस योजना के भीतर हमारे किसान भाइयों को तीन किस्तों में यानी 2000 की तीन किस्तों में सालाना 6000 की आर्थिक मदद दी जाती है और माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी ने कल किसान भाइयों को यह 2000 की किस्त ट्रांसफर उनके खाते में की है अब सबसे बड़ी समस्या यह किसान बंधुओं के साथ आ रही है
कि देखिए उनको केंद्र सरकार का भी पैसा मिलता है यानी प्रधानमंत्री कि किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मिलता है और राज्य सरकार की स्कीम का फायदा भी उनको मिलता है तो आप पीएम किसान सम्मान निधियोजना का पैसा कितनी किस्ता आई वो तो आप यहां से चेक कर सकते हो कि कितना पैसा किस डेट में आया वह देख सकते हो अगर आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना जो है उसका पैसा कैसे चेक करें कितनी किस्त आई कब आई वो सारी चीजें
बहुत सारे किसान बंधु असमंजस में है क्योंकि प्रधानमंत्री सम्मानित योजना का पैसा तो डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से आ रहा है लेकिन किसान कल्याण योजना का जो पैसा है बहुत सारे किसान किसान भाइयों के में अकाउंट बेस्ड आ रहा है अब बहुत सारे किसान भाइयों का क्या होता है कि एक एक दोदो अकाउंट होते हैं तो सम्मान निधि का पैसा उस वाले अकाउंट में जा रहा है किसान निधि का पैसा जो राज्य सरकार से मिल रहा है वो दूसरे अकाउंट में जा रहा है तो वो भ्रमित होते हैं
MP Kisan Kalyan Yojana Kist Chack
चलिए इसके लिए आपको करना क्या है पोर्टल ओपन करना है आपको सर्च करना है एस डबल आर ए बस सारा पोर्टल आप जैसे लिखेंगे तो आपके सामने स्मार्ट एप्लीकेशन फॉर रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन यह सारा पोर्टल आ जाएगा यहां पर जब आप क्लिक करेंगे तो यह राजस्व विभाग मध्य प्रदेश शासन का पोर्टल है सबसे नीचे की तरफ इसमें आपको आना है
तो यहां पे एक ऑप्शन आपको दिया गया है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही स्थिति आप यहां से देख सकते हो कि आपका इस योजना में क्या स्थिति है आपको यहां पे किस्तों का विवरण भी दिख जाएगा तो इस पे आपको क्लिक करना है चलिए मैंने क्लिक कर देना है जैसे मैं इस पर क्लिक करता हूं आप देखेंगे तीन
ऑप्शन आपको मिलते हैं भैया आप चाहे तो आधार नंबर दर्ज कीजिए आप चाहे तो बैंक खाता दर्ज कीजिए या पीएम किसान आईडी जो आपकी है वह आप यहां पर दर्ज कर सकते हैं
तो जो आपके पास उपलब्ध हो वो दर्ज कीजिए कैप्चा कोड यहां पर फिल कीजिए और बस सर्च बटन पर क्लिक कर दीजिए यह देखिए दोस्तों सारा विवरण आपके सामने आ गया है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग हितग्राही का नाम आ जाएगा यहां पर आपका आधार नंबर दिखेगा सुरक्षा की दृष्टि से हाइड किया हुआ है किस बैंक खाते में आपका पैसा जा रहा है वह भी यहां पर दिख जाएगा
प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना 2024 सूर्य घर योजना 2024 PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
और वर्तमान में भुगतान का मोड क्या है अकाउंट बेस्ड जा रहा है कुछ का डायरेक्ट डीबीटी बेस्ड जाएगा तो जिस खाते में आपका आधार लिंक रहेगा डीबीटी एक्टिव रहेगी उसमें चला जाएगा अकाउंट बेस्ड है तो जब आपने रजिस्ट्रेशन के समय जो अकाउंट दिया होगा उसी पर यह पैसा जा रहा है ये यहां पे भुगतान का मोड भी लिखा हुआ है
अब यहां पे जब सबसे नीचे और आते हैं हम तो आपको किस्तों की जानकारी मिल जाएगी कि कितनी किस्त आपकी जा चुकी है तो यह देखिए पूरी किस्ता का विवरण आपको दिया है और सबसे खास बात इसमें क्या है कि आप यह भी देख सकते हो कि भैया आपका पैसा कहां पर जा रहा है अकाउंट में तो जा रहा है किस अकाउंट में जा रहा है तो अकाउंट के लास्ट के चार ट्रांजैक्शन आपको यहां पे मिलते हैं तो आप अपनी पासबुक से मिलान कर लीजिए लास्ट के चार अंक अगर आपकी पासबुक से मिलान हो रहै मान लीजिए उसी खाते में जा रहा है
किस बैंक में जा रहा है तो आपका बैंक का नाम ही यहां पे लिखा होता है जैसे कि यहां पे स्टेट बैंक में पैसा ये जा रहा है तो आप इस तरीके से देख सकते हैं अभी आप देखेंगे यहां पे ये दिसंबर मार्च की जो किस्त है वो माननीय मुख्यमंत्री जी ने डाल दी है तो जल्दी वो डाटा भी यहां पे अपडेट हो जाएगा तो आप यहां से देख सकते हैं हैं कि आपकी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की कितनी किस्ता आई हैं सक्सेस हुई हैं क्या उनका स्टेटस है वह सारी चीजें यहां पर देख सकते हैं