प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट PM Kisan16th Installment Date बड़ी खुशखबरी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16 वां किस्त को जारी करने से पहले भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा लाभार्थियों को एक और बड़ी खुशखबरी यहां पर दी गई है क्या है खुशखबरी और उसी के साथ गवर्नमेंट की तरफ से इसको लेकर क्या घोषणा किया गया है ऑफिशियल पोर्टल के अंदर क्या जानकारी दी गई है पूरी जानकारी मैं आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा उसी के साथ यह भी बताऊंगा कि जिन लाभार्थियों को अ पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जो राशि है वह मिलना बंद हो गया था ऐसे लाभार्थियों को 16 किस्त जब जारी किया जाएगा उस समय एक साथ भी जो है मिल सकते हैं तो साथियों क्या है अपडेट और ऑफिशियल गवर्नमेंट की तरफ से इसको लेकर क्या जानकारी पब्लिश की गई है
#PMKisanSammanNidhi के तहत 12 से 21 फरवरी 2024 के बीच विशेष अभियान शुरू होगा जिसमें राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन मिलकर देशभर के @CSCegov_ के माध्यम से पात्र किसानों की e-kyc करवाने में मदद करेंगे। इससे किसानों को उनकी रुकी हुई किस्तों का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में मिल सकेगा। pic.twitter.com/wuYaQhTiNq
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) February 9, 2024
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑफिशियल एक हैंडल को ओपन करके रखे हुए हैं यहां पर एक जानकारी दोस्तों अभी कुछ समय पहले ही पब्लिश की गई है आप देख सकते हैं यह जानकारी जो है 54 मिनट पहले यहां पर पोस्ट की गई है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिशियल एक्स हैंडल के अंदर उसमें क्या लिखा गया है सबसे पहले तो मैं आप लोगों को बता देता हूं और फिर स्टेप बाय स्टेप जो डिटेल्स है वो कौन-कौन से लाभार्थियों को 20 से 30 हजार जो है 16 किस्त के रूप में जो है मिलने वाली है तो देख सकते हैं यहां पर # पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब 12 से 21 फरवरी यहां पर डेट भी दिया गया है 12 से 21 फरवरी 2024 के बीच विशेष अभियान शुरू होगा यानी कि यह जो 12 से 21 फरवरी है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट PM Kisan16th Installment Date बड़ी खुशखबरी
इसके बीच में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर विशेष अभियान जो है चलाया जाएगा कृषि मंत्रालय के द्वारा जिसमें राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन मिलकर देश भर के सीएससी सेंटर्स जो है यानी कि प्रज्ञा केंद्र जिसको कहते हैं यानी कि साथियों कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पात्र किसानों की ईकेवाईसी करवाने में मदद करेंगे इससे किसानों को उनकी रुकी हुई किस्तों का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में मिल सकेगा सिर्फ यही नहीं दोस्तों यह जो कैंप का आयोजन होगा इसके अंदर अ सभी गांव में जाके सीएससी संचालक एवं कृषि विभाग के अधिकारी लाभार्थियों की जो एलिजिबिलिटी है उसे चेक करेंगे
अगर लाभार्थी का लैंड सीडिंग नो हो गया है तो ऐसे लाभार्थियों से उनके डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे जमीन से संबंधित और लाभार्थी का लैंड सीडिंग को सही किया जाएगा अगर लाभार्थी का दोस्तों आधार बैंक अकाउंट सीडिंग में नो का प्रॉब्लम देखने को मिल रहा होगा तो ऐसे लाभार्थियों की भी जो डिटेल्स है दोस्तों उसे सही की जाएगी और अगर लाभार्थियों का ई केवाईसी कंप्लीटेड नहीं है तो ऑन द स्पॉट सीएससी सेंटर यानी कि कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के द्वारा वहीं पर लाभार्थियों की ई केवाईसी प्रक्रिया जो है कंप्लीट की जाएगी
और इसको लेकर दोस्तों एक यहां पर बैनर भी पब्लिश की गई है जिसमें यहां पर न्यूज़ 18 इंडिया की तरफ से यह जो आर्टिकल लिखा गया है उसे शेयर किया गया है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यो योजना के ऑफिशियल एक्स हैंडल के अंदर यहां पर लिखा गया है कि अगर रुकी है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त तो परेशान ना हो अब घर बैठे होगा समाधान यानी कि दोस्तों यह जो सुविधा है वह आपको घर बैठे अब मिलने वाली है
क्योंकि अ आपके गांव में सभी अधिकारी की टीम और उसी के साथ सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के जो भी संचालक होंगे वह भी वहां पर पहुंचेंगे और जो भी समस्या होगी लाभार्थी किसानों की उसे सॉल्व किया जाएगा तो साथियों यह बहुत बड़ी खुशखबरी है 16वीं किस्त से पहले लाभार्थियों के लिए क्योंकि काफी ज्यादा किसान जो है परेशान थे काफी बार वो लोग जो है कार्यालयों का चक्कर लगाकर भी दोस्तों जो भी उनका समस्या था उसे समाधान नहीं कर पा रहे थे तो अब ये जो सुविधा है वो आपको घर बैठे मिलने वाली है
और उसी के साथ जो अपडेट आ रही थी कि लाभार्थियों को 16 किस्त के रूप में 20 से 30 जो है मिल सकते हैं तो उसमें क्या अपडेट है मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा
ऐसे काफी सारे लाभार्थी है जिनका जिका पांच से 10 इंस्टॉलमेंट तक का जो पैसा है वो उनके प्रोफाइल के अंदर समस्या आने के कारण जो है रिसीव नहीं हुआ है तो ऐसे लाभार्थियों के प्रोफाइल में जब समस्या को सुधार कर लिया जाएगा तो एक साथ सभी इंस्टॉलमेंट्स की जो है एटीओएआई एक साथ लाभार्थी को मिलता है तो ₹200000 जो है मिलेंगे और अगर पांच किस्तों का मिलता है तो ₹30000 लाभार्थी को एक साथ जो है मिलने वाली है यहां पर मैं आप लोगों को यह भी बताना चाहूंगा यह जो कार्यक्रम है वह 12 से 21 फरवरी तक के बीच चलेगा तो दोस्तों यह जो तिथि है इसके बीच
(04:28) लाभार्थियों को जो है अभी सवा किस्त मिलने नहीं वाला है पिछले साल 27 फरवरी को पैसे दिए गए थे तो साथियों उसी डेट को अनुमानित करते हुए यह जो कार्यक्रम है उसे चलाया जा रहा है और हो सकता है
यह जब कार्यक्रम है वह खत्म हो जाए यानी कि लाभार्थियों की जो भी समस्या है उसे समाधान कर दिया जाए उसके बाद 27 फरवरी तक लाभार्थियों के खाते में 16 किस्त के रूप में जो पैसे हैं वह ट्रांसफर कर दी जाए साथियों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए जो बहुत बड़ी खुशखबरी है वो यहां पर निकल कर आ चुकी है जो लाभार्थी परेशान थे काफी दिनों से उनके प्रोफाइल में जो भी समस्या था उस सुधा उसे जो है सुधार नहीं कर पा रहे थे ऐसे सभी लाभार्थियों को अब घर बैठे जो सुविधा है वह मिलने वाली है