4 बड़े बदलाव Health Card, Loan, Mudra Yojana & PM Kisan इन योजनाओं को लेकर के क्या हे न्यू अपडेट दोस्तों आप सभी के लिए गवर्नमेंट की तरफ से इस साल का जो बजट है वो आज पेश किया गया जो कि निर्मला सीतारमन जो फाइनेंस मिनिस्टर हैं उनकी तरफ से लाया गया था हम यही डिस्कस करने वाले हैं कि आप सभी के लिए इस बजट के अंदर क्या खास लाया गया है वैसे तो कई सारे टॉपिक पर इस बजट के अंदर डिस्कशन किया गया है चाहे वो रेलवे हो इनकम टैक्स हो ईवी हो तो यहां पर हम ये डिस्कशन करने वाले हैं जो कई सारी वेलफेयर स्कीम है जैसे कि आयुष्मान भारत योजना हो या फिर प किसान हो पीएमस्वानिधी हो या फिर मुद्रा योजना हो तो इन योजनाओं को लेकर के क्या अपडेट आया है
क्योंकि आप सभी लोग काफी यहां पर इंतजार कर रहे थे इन योजनाओं के अंदर गवर्नमेंट की तरफ से इस साल जो बजट है इसके अंदर काफी कुछ नई चीजें की जा सकती हैं ऐसा काफी लोग अंदेशा लगा रहे थे तो इस बजट के अंदर जो भी डिस्कशन हुए हैं क्या-क्या टॉपिक पर डिस्कशन हुआ क्या-क्या चेंजेज आए हैं
4 बड़े बदलाव Health Card, Loan, Mudra Yojana & PM Kisan इन योजनाओं को लेकर के क्या हे न्यू अपडेट
1- आयुष्मान भारत योजना जिनको लेकर के काफी लोग अंदेशा लगा रहे थे कि गवर्नमेंट की तरफ इस साल बजट के अंदर काफी कुछ नया आ सकता है तो उसके बारे में आपको बताने वाला हूं तो सबसे पहले तो हम बात करते हैं आयुष्मान भारत योजना इस योजना के अंदर आप सभी को जो हेल्थ कार्ड दिया जाता है जिससे आप 5₹ लाख तक का मुफ्त में ट्रीटमेंट करा पाते हो किसी भी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में किसी भी सूचीबद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल में इस हेल्थ कार्ड को लेकर के काफी लोग ये प्रिडिक्ट कर रहे थे कि कई सारी न्यूज़ एजेंसीज ने पहले यह पब्लिशकिया था कि इसकी जो लिमिट है बजट के अंदर ₹10 लाख हो सकती है लेकिन अभी तक गवर्नमेंट की तरफ से इसको लेकर के कोई भी अपडेट नहीं आया है इस हेल्थ कार्ड से अभी भी 5 लाख ₹ तक का जो मुफ्त ट्रीटमेंट की जो फैसिलिटी है वह गवर्नमेंट की तरफ से दी जाती है
लेकिन इस बजट के अंदर काफी कुछ चेंजेज आए हैं आयुष्मान भारत योजना के अंदर भी जो कि आप यहां पर देख पा रहे हो पहला तो यहां पर देखोगे कि आयुष्मान भारत योजना के अंदर अब आप देखोगे कि जो भी आशा कार्यकर्ता है आंगनवाड़ी जो कार्यकर्ता हैं इसी के साथ में मनरेगा योजना के अंदर जो लोग रजिस्टर्ड हैं वो लोग भी अब यहां पर आयुष्मान भारत योजना के अंदर जो गवर्नमेंट की तरफ से हेल्थ कार्ड दिया जाता है उसका जो बेनिफिट है ले पाएंगे
स्वास्थ्य की जो ट्रीटमेंट की फैसिलिटी है इनको और भी स्मूथ करने के लिए यहां पर गवर्नमेंट की तरफ से एक टीम गठित की जा रही है जो कि ये सुनिश्चित करेंगे कि जिन भी लोकेशन में जो मेडिकल कॉलेज है उनकी अवेलेबिलिटी कम है उनको यहां पर उन लोकेशन में नए जो मेडिकल कॉलेज है स्थापित किए जाएंगे इसी के साथ में आप देखोगे 9 से 14 वर्ष की जो बच्चियां हैं लड़कियां हैं उनके लिए भी यहां पर सर्वाइकल कैंसर का जो टीकाकरण है वह निशुल्क कराया जाएगा तो ये कुछ खास अपडेट थे आयुष्मान भारत योजना को लेकर के
2-अगले अपडेट की अगर हम बात करें तो वो अपडेट है पीएम किसान समाधि योजना इस योजना को लेकर के भी जो मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हैं जिन्होंने एक ट्वीट किया था और बताया था कि इस बजट के अंदर जो बजट 2024 का आने वाला है इसके अंदर जो है जो ₹6000 हर साल के आपको दिए जाते हैं
उनका जो अमाउंट है बढ़ा कर के ₹ किया जा सकता है यानी कि 9000 एडिशनल इस बजट के अंदर घोषित किए जा सकते हैं बढ़ाया जा सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है पीएम किसान समाधी योजना के अंदर अभी भी आपको हर साल के जो 6000 का बेनिफिट दिया जाता है वहीआपको बेनिफिट मिलने वाला है लेकिन इस बजट के अंदर कुछ नए बेनिफिसरी को लाभ देने के लिए गवर्नमेंट ने यहां पर यह घोषणा की है
जो कि आप यहां पर देख सकते हो तो यहां पर आप देखोगे कि पीएम किसान समाधी योजना के अंदर जो किसानों को साल के 2000 जो की किस्त दी जाती हैं इस योजना के अंदर जो बेनिफिसरी हैं आप देखोगे कि अभी जो ये बेनिफिसरी दिखाए गए हैं वह 11. 8 करोड़ हो चुके हैं जबकि पहले करीब 8 करोड़ ही पोर्टल पर आपको देखने को मिलते थे तो यहां पर 4 करोड़ नए जो फार्मर्स हैं उनको यहां पर पीएम किसान समांधी योजना का जो बेनिफिट है वह यहां पर मिलने वाला है इस बजट के अंदर जो है नए लोगों का जो नेम है
वह गवर्नमेंट ने जोड़ दिया है यानी कि यहां पर जिन लोगों का जो नेम है वह सम्मिलित किया गया है वह कौन है तो यहां पर आप देखोगे जिन लोगों ने यहां पर क्रॉप इंश्योरेंस करा रखा है यानी कि फसल का जो बीमा है वह करा रखा है तो उन लोगों का जो नेम है वह पीएम किसान समाधि योजना के अंदर गवर्नमेंट ने इंक्लूड कर दिया है तो यहां पर ये जो क्रॉप इंश्योरेंस वाले जो फार्मर्स हैं जिन्होंने इंश्योरेंस पहले करा रखा था फसल का बीमा करा रखा था तो इनको पीएम किसान समाधि योजना का जो बेनिफिट है
लेने के लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं है कहीं पर भी कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है इनको जो है गवर्नमेंट की तरफ से पहले ही इनके जो नेम है जो भी अकाउंट आपने इंश्योरेंस के टाइम पे दिया होगा उसी अकाउंट के अंदर पीएम किसान समाधी योजना के जो बेनिफिट हैं आपको भेजे जाएंगे साल के ₹ 6000 की किस्तें दी जाती हैं उसका जो बेनिफिट है ऐसे किसान भी ले सकेंगे जिन्होंने अपना जो फसल बीमा है वो करा रखा है अब यहां पर खास बात यह है कि यहां पर ये जो फार्मर्स हैं
इनको कहीं पर भी कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है तो जो भी नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट आएगी उसका जो बेनिफिट है आपका जो अकाउंट होगा जो आपने इंश्योरेंस के टाइम पे दिया होगा उसी अकाउंट के अंदर आपका जो बेनिफिट है वो आपको मिल जाएगा तो इस बजट के अंदर किसानों के लिए यही कुछ खास चीजें थी
3-अब अगले अपडेट की बात करें तो वो है प्रधानमंत्री आवास योजना इस योजना को लेकर के भी कुछ घोषणाएं गवर्नमेंट ने की हैं कई सारे नए बेनिफिसियरीज को इस योजना का जो बेनिफिट है वो मिलने वाला है तो इस बजट के अंदर आप देखोगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना जो ग्रामीण है जिसके अंदर घर बनाने के लिए जो सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है उस योजना का जो बेनिफिट है
जैसे कि सरकार का जो लक्ष्य था 3 करोड़ लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में घर देने का गवर्नमेंट का लक्ष्य था जिसमें कि 2 करोड़ लोगों का जो घर है वो बन चुका कंप्लीट हो चुका है अभी भी 1 करोड़ जो बेनिफिसियरीज हैं उनका जो घर है वो जो ऑन गोइंग है जिनको बेनिफिट मिलना है वो जो गवर्नमेंट की तरफ से बेनिफिट है अभी दिया जाएगा इसी के साथ में इस बजट के अंदर एक चीज और भी बोली गई है जो कि है इस योजना के अंदर जो भी लाभार्थी इन एक करोड़ के बाद में भी बच जाते हैं जिनको घर बनाने के लिए बेनिफिट नहीं मिल पाता है तो उनकी तरफ से गवर्नमेंट की तरफ से कहा गया है
कि एक नई योजना लाई जाएगी जिसके अंदर जो भी बेनिफिसरी छूटे हैं उनको भी घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसमें कि इस बार ये भी कहा गया कि वो लोग अपना जो अपना जो घर है वो बाय कर सकते हैं या फिर बिल्ड कर सकते हैं यानी कि वो कोई भी रेडीमेड घर भी खरीद सकते हैं या फिर अपना जो घर घर है वो खुद से बना सकते हैं तो यहां पर इस बजट के अंदर जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर जो नए बेनिफिसरी हैं उनको भी घर बनाने के लिए जो आर्थिक सहायता है वो मिल सकेगी
4-बात करें अगले अपडेट की तो यहां पर ये जो अपडेट है वो है यहां पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंदर जो गवर्नमेंट की तरफ से महिलाओं को खास करके जो लोन दिया जाता है उसको लेकर के जो कि लखपति दीदी करके यहां पर इस बार काफी फोकस किया गया है कई सारे ग्रामीण क्षेत्र की जो वूमेंस है उनको यहां पर बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए काफी लोन दिए गए हैं और यहां पर 70 से ज्यादा जो पीएम आवास जारी किए गए हैं वो खास करके वूमेंस उसकी ओवनर है तो इस बजट के अंदर यही कुछ खास चीजें थी जो पब्लिक वेलफेयर की स्कीम है